जैनब के बंगले पर चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। माफिया अशरफ की बीवी जैनब का बंगला कभी भी गिराया जा सकता है. माफिया अशरफ ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा करके बीवी जैनब को बंगला गिफ्ट किया था. मगर अब अशरफ रहा नहीं और जैनब फरार है. ऐसे में बंगला कभी भी गिराया जा सकता है. प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और वक्फ बोर्ड ने भी जमीन खाली कराने के लिए प्रशासन को पत्र भेजा है. माना जा रहा है कि चुनाव के चलते अभी कार्रवाई रोकी गई है. चुनाव खत्म होते ही कार्रवाई की उम्मीद है.

एक बीघे में बना है बंगला

सल्लाहपुर अकबरपुर में वक्फ बोर्ड की जमीनें हैं. पूर्व मुतवल्ली मो.आर्शियम के साथ मिलकर माफिया अशरफ ने सल्लाहपुर में करीब एक बीघा जमीन खुद के लिए कब्जा किया. इस जमीन पर आलीशान बंगला अपनी बेगम जैनब के लिए बनवाया. उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब माफिया अतीक और अशरफ की हत्या हुई तो इसके बाद वक्फ बोर्ड की जमीनों को कब्जाने का मामला सामने आया. जमीनों के केयर टेकर माबूद अहमद ने जमीनों को अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत वक्फ बोर्ड, शासन और प्रशासन से की. इसके बाद सभी एक्टिव हुए. जांच में ये साफ हो चुका है कि अशरफ ने ये बंगला जमीन को अवैध कब्जा करके बनवाया है. वक्फ बोर्ड अब अपनी जमीनों को खाली कराने के लिए प्रशासन को पत्र भेज रहा है.

सील किया जा चुका है बंगला

अशरफ की बेगम जैनब के बंगले को सील किया जा चुका है. ये बंगला वक्फ बोर्ड की गाटा संख्या 407 में बना है. बंगले की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई है. बंगले के अंदर रखे फर्नीचर बेहद कीमत हैं.

2024-05-07T20:04:52Z dg43tfdfdgfd