झुलसा रही धूप, हीट वेव का रेड एलर्ट

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दोपहर में घर से सोच समझकर बाहर निकलिए. क्योंकि लगातार बढ़ता तापमान आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. यही कारण है कि शहर में हीट वेव का रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके चलते लोगों को होशियार रहने की नसीहत भी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसी कड़ी में अस्पतालों में बेड भी रिजर्व कर दिए हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 30 अप्रैल तक ऐसे ही तापमान बढ़ता रहेगा और गर्म हवाओं से लोग परेशान रहेंगे.

इमरजेंसी में चाहिए होगा बेड

तेज धूप और लू की वजह से अगर कोई राह चलते गिर पड़ता है या बेहोश हो जाता है तो उसको तत्काल इलाज मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए हैं. इस कड़ी में एसआरएन अस्पताल में 30 बेड, बेली अस्पताल में दस और काल्विन अस्पताल में 25 बेड रिजर्व किए गए हैं. इनमें गर्मी से परेशान मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

डायरिया पर रखी जा रही विशेष नजर

हीट वेव में सबसे ज्यादा डायरिया होने का खतरा बना रहता है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से टीम बना दी है. यह टीम एसीएमओ डॉ. वरुण क्वात्रा के नेतृत्व में काम करेगी. साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों का निरीक्षण किया जा रहा है. शहर के घनी आबादी वाले एरिया में आशा बहनों को भेजा रहा है. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज सुनिश्चित कराएंगी.

चलेंगी हवाएं, 45 तक पहुंचेगा पारा

मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि प्रदेश के 34 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है. जिसमें प्रयागराज भी शामिल है. बताया जा रहा है कि 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा. अरब सागर में आने वाली सूखी हवाओं से ईस्ट यूपी में लगातार तापमान बढ़ रहा है. शुक्रवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.

अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज

गर्मी की वजह से अस्पतालों में लू और डायरिया के मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया है.

रोजाना इक्का दुक्का मरीज दस्तक दे रहे हैं.

बेली अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके अखौरी का कहना है कि आने वाले मरीजों को जरूरत पडऩे पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पानी पीना जरूरी है.

खाना कम खाएं और ताजा खाएं. पीने का पानी घर पर उबालकर और फिर उसे छानकर यूज करें.

स्कूलों का टाइम हुआ चेंज

हीट वेब के रेड एलर्ट के चलते उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित कक्षा आठ तक के स्कूलों के लिए टाइम चेंज कर दिया गया है. शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे से क्लासेज लगेंगी और दिन में साढ़े 11 बजे तक चलेंगी. यह व्यवस्था सिर्फ शनिवार के लिए लागू की गयी है. सोमवार से टाइम चेंज होकर सुबह 7.30 बजे से दिन में एक बजे तक का हो जायेगा.

अस्पतालों में बेड रिजर्व करा दिए गए हैं. इनमें हीट वेवे के मरीजों को भर्ती किया जाएगा. लोगों को होशियार और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. दिन में घर से निकलते समय थोड़ा सावधानी बरतना जरूरी है.

डॉ. वरुण क्वात्रा

नोडल व एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

2024-04-26T18:47:45Z dg43tfdfdgfd