टॉप 10 EQUITY MUTUAL FUNDS जिन्होंने अप्रैल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

ACE MF के आंकड़ों के अनुसार यहां टॉप 10 इक्विटी म्यूचुअल फंड दिए गए हैं जिन्होंने अप्रैल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. वैसे अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 2.54% रहा. मार्केट में करीब 488 इक्विटी स्कीमें थीं.

एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund)

इस थीमैटिक फंड ने अप्रैल में लगभग 12.56% का हाईएस्ट रिटर्न दिया. डबल डिजिट में रिटर्न देने वाली यह एकमात्र स्कीम है.

जेएम मिडकैप फंड (JM Midcap Fund)

इस मिडकैप फंड ने अप्रैल में 9% का रिटर्न दिया. यह स्कीम 31 मार्च 2024 तक 825 करोड़ रुपये की एसेट्स मैनेज करती है.

एसबीआई पीएसयू फंड (SBI PSU Fund)

इस पीएसयू-थीम आधारित फंड ने अप्रैल में 8.53% का रिटर्न दिया. यह योजना 1876 करोड़ रुपये के एसेट बेस को मैनेज करती है.

डीएसपी नेचुरल रेस एंड न्यू एनर्जी फंड (DSP Natural Res & New Energy Fund)

DSP Natural Res & New Energy Fund ने अप्रैल महीने में 8.39% का रिटर्न दिया. 31 मार्च 2024 तक इस योजना का AUM 990 करोड़ रुपये था.

फ्रैंकलिन इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड (Franklin India Opportunities Fund)

इस स्कीम ने अप्रैल में 8.18% रिटर्न दिया. इस योजना के प्रबंधन के तहत 2950 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

एलआईसी एमएफ इंफ्रा फंड (LIC MF Infra Fund)

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर आधारित इस फंड ने अप्रैल महीने 8.14% का पूर्ण रिटर्न दिया. अंतिम उपलब्ध पोर्टफोलियो के अनुसार, योजना का AUM 225 करोड़ रुपये था.

डीएसपी इंडिया टी.आई.जी.ई.आर फंड (DSP India T.I.G.E.R Fund)

इस स्कीम ने अप्रैल में 8.01% रिटर्न दिया. यह 31 मार्च, 2024 तक 3364 करोड़ रुपये की एसेट मैनेज करती है.

2 स्कीम क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) से

दो स्कीम, क्वांट पीएसयू फंड (Quant PSU Fund) और क्वांट कमोडिटीज फंड (Quant Commodities Fund) ने अप्रैल में क्रमशः 7.89% और 7.83% रिटर्न दिया.

टाटा स्मॉल कैप फंड (Tata Small Cap Fund)

इस स्मॉल कैप फंड ने अप्रैल में 7.53% रिटर्न दिया. 31 मार्च, 2024 तक इस स्कीम का AUM 6236 करोड़ रुपये था.

2024-05-04T13:32:25Z dg43tfdfdgfd