नकली फिनायल बेचने पर केस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डाक्टर ब्रांड फिनायल के नाम पर नकली फिनायल बेचा जा रहा था. इसकी शिकायत पर दिल्ली से आई टीम ने जांच की. जांच में पता चला कि बोतल में डाक्टर ब्रांड लिखा है, मगर उसके अंदर नकली फिनायल भरा गया है. जांच में नकली फिनायल पाए जाने पर दो दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों दुकानदारों पर कंपनी के आपरेशन मैनजर ने केस दर्ज कराया है.

अलोपीबाग मटियारा रोड पर अज्जू केसरवानी की दुकान है. पस में ही प्रांजल केसरवानी की दुकान है. दोनों दुकानदार डाक्टर ब्रांड फिनायल बेचते हैं. पिछले दिनों कंपनी को कई लोगों ने शिकायत किया कि फिनायल काम नहीं करता है. इस पर आपरेशन मैनेजर पूरनचंद शर्मा ने शिकायत करने वालों से बात की. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन लोगों ने अज्जू केसरवानी और प्रांजल केसरवानी की दुकान से डाक्टर ब्रांड फिनायल खरीदा है. इस पर आपरेशन मैनेजर पूरनचंद शर्मा और चीफ इनवेस्टिगेटिव आफिसर टीटू शर्मा की टीम दोनों दुकान पर पहुंची. टीम ने दोनों जगह से फिनायल लिया और मौके पर ही जांच की. जांच में पता चला कि डाक्टर ब्रांड की बोतल में भरा फिनायल नकली है. जिस पर दोनों दुकानदारों के खिलाफ दारागंज थाने में केस दर्ज कराया गया है. दारागंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्जू केसरवानी और प्रांजल केसरवानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

2024-05-08T19:53:11Z dg43tfdfdgfd