फाउंडेशन ने 80 बच्चों में बांटी स्टेशनरी

रांची (ब्यूरो) । जन-सेवा को समर्पित गैर सरकारी संगठन डीएनएस फाउंडेशन, रांची ने पलामू जिला मुख्यालय स्थित होली क्रॉस स्कूल के 80 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया. मौके पर डीएनएस फाउंडेशन की निदेशक गीता सिन्हा, स्कूल के निदेशक चन्द्रभूषण सिन्हा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक तथा बच्चे मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीता सिन्हा ने कहा कि डीएनएस फाउंडेशन शिक्षा अर्जन को हमेशा प्राथमिकता देता है. शिक्षा से ही आज के बच्चे कल देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे, जो एक सुदृढ एवं सफल समाज का निर्माण करेंगे.

अच्छी पढ़ाई के लिए

गौरतलब है कि डीएनएस फाउंडेशन पिछले कई सालों से पलामू के बच्चों के बीच उनकी अच्छी पढाई के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण कर रहा है. इसके अलावा डीएनएस फाउंडेशन ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल के 10 बच्चों की पढाई का सम्पूर्ण जिम्मा लिया है. डीएनएस फाउंडेशन की डायरेक्टर गीता सिन्हा ने बताया कि कई बच्चों में से 10 ऐसे बच्चों को चुना गया है, जो या तो अत्यंत गरीब परिवार से हैं या जिनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हंै. इन बच्चों को पढने में कोई परेशानी न हो, इसकी कोशिश डीएनएस फाउंडेशन ने की है. उन्होने बताया की इन बच्चों के स्कूल फीस का खर्च डीएनएस फाउंडेशन वहन करेगा.

2024-04-26T18:17:39Z dg43tfdfdgfd