बरेली: ईंट से कूच कर वृद्ध का कर दिया कत्ल

बरेली (ब्यूरो)। पथराव और मारपीट की शिकायत कर रहे बुजुर्ग और उसेे बेटे पर आरोपितों ने पथराव कर दिया. इस दौरान आरोपितों ने बुजुर्ग की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हत्या के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के बेटे ने आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर होने के बाद से ही पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है. फिलहाल पुलिस किसी को भी अरेस्ट नहीं कर पाई है.

कहासुनी पर पथराव

बारादरी के काली बाड़ी में विष्णु बाल सदन स्कूल के पास रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग होरी लाल पुत्र दाताराम की मजदूरी करते थे. उनका वहीं पर रहने वाले गुड्डू के बेटे विजय कुमार, धीरज उर्फ धीरू और मोहित से पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसको लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका था. ट्यूसडे की रात किसी बात को लेकर होरी लाल और उनके पिता अनिल कुमार की किसी बात को लेकर आरोपियों से कहासुनी हो गई थी. जिस पर आरोपितों ने पथराव कर दिया.

थाने से जाते समय हमला

हमले के बाद बाद होरी लाल अपने बेटे अनिल के साथ थाने पहुंचे थे. पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुलाया था. यहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे से विवाद न करने पर सहमति जताई. इसके बाद पिता पुत्र थाने से लौट रहे थे. आरोप है कि इस दौरान रास्ते में विजय, धीरज, मोहित, संजय, राहुल और श्याम रास्ते में रोक लिया. आरोपितों ने स्कूटी रोकते ही पिता-पुत्र पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. हमले में दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गए.

मची भगदड़

हमले की जानकारी होने पर क्षेत्र में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंचे परिजनों और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल बेटे की उपचार का उपचार शुरु कर दिया. घटना की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया.

दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश

मृतक के बेटे देवेन्द्र ने बताया कि पिता पर आरोपितों से पुरानी विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट के विराचाधीन है. जिसमें जल्द ही सजा होने की आंशका जताई जा रही है. इसको लेकर ही कई दोनों पक्षों में गहमा गहमी चल रही थी. इसी वजह से दोनों पक्षों का मंगलवार की रात एक दूसरे से विवाद हो गया था.

छह पर एफआईआर

मृतक के छोटे बेटे देवेन्द्र कुमार ने विजय धीरज, मोहित, संजय, श्याम और राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद से ही पुलिस आरोपितों को तलाश कर रही है. बता दें कि मंगलवार की रात सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव शहर के एक निजी अस्पताल में चुनावी ड्यूटी के दौरान बीमार हुए एसआई का उपचार कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने देखा कि कुछ एक युवक को अस्पताल लाए हैं. जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. पूरे मामले की जानकारी करने के बाद सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय को मामले की जानकारी दी.

विवाद की जानकारी थाने में नहीं दी गई थी. घायल बुजुर्ग को परिजन अस्पताल ले गए थे. डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद सीओ फस्र्ट को मामले की जानकारी हुई. सीओ ने ही बारादरी पुलिस को सूचना दी. पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था.

-घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

2024-05-08T19:08:21Z dg43tfdfdgfd