बैंक में पेंशन के रुपयों की निकासी में होती है परेशानी

नवीनगर प्रखंड में मंगल बाजार स्थित सोखा बाबा मंदिर परिसर में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की एवं संचालन रामजन्म सिंह ने किया। नागेश्वर पांडेय ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पेंशनरों को हो रही दिक्कत के बारे में सवाल उठाया, जिस पर सभी पेंशनरों ने बैंक में हो रही असुविधा पर खेद प्रकट किया। बैंक प्रबंधक से मांग की कि पेंशनरों को पेंशन राशि की निकासी में सहूलियत दी जाए। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंशनर भवन के निर्माण के संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण पेंशनरों में असंतोष पाया गया। इस संबंध में प्रयास किए जाने की बात कही। कहा कि जिला के दूसरे प्रखंडों की भांति नवीनगर में भी पेंशनर समाज का अपना भवन होना चाहिए। भवन निर्माण के लिए पेंशनर समाज ने वर्तमान विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से पहल की अपील की है। कहा कि वे लोग पूर्व में दिए गए आश्वासनों पर ध्यान दें। बैठक में सभी पेंशनरों ने सहयोग राशि का भुगतान किया। इस अवसर पर गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, नागेश्वर दुबे, रामजन्म सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, विशुन प्रसाद, रामप्रवेश सिंह, अर्जुन भगत, रामधनी साहू, लखन मिस्त्र आदि उपस्थित रहे।

2024-05-07T16:17:31Z dg43tfdfdgfd