रेलकर्मियों ने जाना कैसे मैनेज करें स्ट्रेस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रेल सेवा के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ हम तभी दे पाएंगे जब हम स्वस्थ होंगे, तनाव मुक्त होंगे. हर रेलकर्मी नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, नियमित व्यायाम करें और दैनिक जीवन में तनाव के प्रबंधन सीखें. यह बातें एनसीआर के जीएम रङ्क्षवद्र गोयल ने कही. वह शुक्रवार को एनसीआर मुख्यालय में कार्डियोलाजी और नेफ्रोलाजी विषय पर आयोजित स्वास्थ्य वार्ता को संबोधित कर रहे थे. अरावली कांफ्रेंस हाल में केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे और इंद्रप्रस्थ अपोलो हास्पिटल नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हार्ट डिजीज पर भी हुई बात

प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. जेपी रावत व मेडिकल डायरेक्टर सेंट्रल हास्पिटल डा. एसके हांडू ने स्वागत किया. आईपी अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार कार्डियोलाजी डा. केके सक्सेना ने जीवन शैली प्रबंधन और हृदय रोग की रोकथामOacute; विषय पर बात की. उन्होंने कोरोनरी धमनी रोगों के प्रबंधन में रक्तचाप, शर्करा और कोलेस्ट्राल नियंत्रण के महत्व पर जोर दिया. आईपी अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार नेफ्रोलाजी डा. डीके अग्रवाल ने अपनी किडनी को जानेंOacute; विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने किडनी के जटिल कार्यों को सरल भाषा में समझाया. उन्होंने किडनी रोगों में आहार प्रतिबंध, हेमोडायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण के महत्व के बारे में भी जानकारी दी. अतिथि वक्ताओं को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए. अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डा. कल्पना मिश्रा ने किया.

2024-04-26T20:33:04Z dg43tfdfdgfd