लेखपालों की हड़ताल खत्म

प्रयागराज ब्यूरो ।आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर लेखपालों का बहिष्कार सोमवार को समाप्त हो गया. शासन द्वारा उनकी मांगे माने जाने के बाद लेखपाल संघ ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. लेखपाल संघ के अध्यक्ष राज कुमार सागर ने बताया कि शासन ने उनकी मांगों को संज्ञान में लिया है. मुख्य राजस्व अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा भुगतान की स्वीकृति कर देने कारण बहिष्कार समाप्त कर दिया गया है. जिला मंत्री अवनीश पांडेय ने बताया कि लेखपालों द्वारा जल्द ही लंबित पड़े प्रमाण-पत्रों का निस्तारण कर दिया जाएगा. जिससे छात्रों व रोजगार फार्म के आवेदन का निस्तारण हो सके.

बता दें कि इन तीनों प्रमाण पत्रों को जारी करने के एवज में लेखपालों को सरकार की ओर से पांच रुपए प्रति प्रमाण पत्र दिए जाने का प्रावधान किया गया है. लेकिन पिछले दो साल से भुगतान नही होने पर लेखपालों ने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र पर आख्या लगाने से इंकार कर दिया. इसके चलते इन सर्टिफिकेट्स को जारी करना मुश्किल हो गया.

2024-05-06T19:52:05Z dg43tfdfdgfd