सीएमपीडीआई रांची में स्वच्छता अभियान शुरू

रांची (ब्यूरो) । सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने संस्थान के कर्मियों को स्वछता शपथ दिलाकर अपनी कम्पनी में स्वच्छता ही सेवायय-2024 अभियान की शुरूआत की. इस वर्ष एसएचएस 17 सितम्बर, 2024 से 2 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वछता-संस्कार स्वछतायय थीम के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अयुत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, मुख्यालय-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वछता शपथ ली.

संगठित करने के लिए

मौके पर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक एसएचएस सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिचवाईं. स्वछता भारत दिवस (2 अक्टूबर-महात्मा गांधीजी जयंती) की प्रस्तावना के रूप में स्वैिछकवाद को मजबूत करने और स्वछ भारत के लिए व्यापक नागरिकों की कार्रवाई को संगठित करने के लिए वर्ष 2017 से स्वछता ही सेवायय पखवाडा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान अवधि के दरम्यान सीएमपीडीआई स्वछता अभियान, पौधरोपण अभियान और वाकथॉन जैसे जागरूकता अभियान, स्वछता कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला, नारा, निबंध लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा तथा स्वास्थ्य, स्वछता कार्यकार्य और स्वछता मित्रों के लिए पोषण शिविर और 6 रायों में फेले अपने कार्यक्षेत्र में बैनर, सेल्फी प्वाइंट डिजिटल डीस्प्ले आदि के माध्यम से व्यापक जागरूकता पैदा करना है.

2024-09-16T16:59:15Z dg43tfdfdgfd