सजधजकर आई वंदे भारत का स्वागत

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोमवार का दिन प्रयागराज के लिए बेहद ऐतिहासिक रहा. प्रयागराज को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. प्रयागराज से अब नई दिल्ली और आगरा का सफर आसान हो जाएगा. प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म छह पर वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत का भव्य स्वागत किया गया. प्लेटफार्म पर पहुंची नई वंदे भारत का वैदिक मंत्रोचार के बीच तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इसके बाद यह ट्रेन वापस वाराणसी चली गई. जबकि दूसरी वंदे भारत आगरा से रवाना होने के बाद सीधे वाराणसी गई. उसे सोमवार को जंक्शन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया.

बीस कोच की है नई वंदे भारत

अभी तक चल रही वंदे भारत 16 कोच की है. जबकि वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नई वंदे भारत बीस कोच की है. सोमवार को वाराणसी से रवाना हुई नई वंदे भारत का प्लेटफार्म छह पर स्वागत किया गया. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक वाचस्पति, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, विधायक गुरुप्रसाद मौर्य, विधायक गीता पासी, मेयर गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे.

मंत्री नंदी ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मोदी के जी प्रयास का परिणाम है कि अब रेलवे के पास हाई स्पीड से चलने वाली स्वदेशी तकनीकि की ट्रेने हैं. जोकि भारतीय रेलवे की स्पीड बढ़ा रही हैं. अब वो समय चला गया जब भारतीय रेलवे लेटलतीफी के लिए जानी जाती थी. अब दौर वंदे भारत का है. जिससे देश के कोने कोने का सफर आसानी से किया जा सकता है.

देर से पहुंची वंदे भारत

जंक्शन पर कार्यक्रम संयोजकों द्वारा बताया गया था कि कार्यक्रम पांच बजे होगा. इसके बाद अचानक दोपहर में कार्यक्रम के शेडयूल में परिवर्तन कर दिया गया. बताया गया कि कार्यक्रम चार बजे के बाद होगा. मंत्री नंदी एवं कई विधायक सवा चार बजे मंच पर पहुंच गए. मगर ट्रेन काफी विलंब से छह बजे के करीब आई. जिसका नतीजा रहा कि नई वंदे भारत का स्वागत करने के लिए मंत्री नंदी एवं अन्य विधायकों को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

ढोल ताशा बजता रहा

मंत्री नंदी की अगुवाई में प्लेटफार्म छह पर काफी देर तक ढोल ताशा बजता रहा. करीब सवा चार बजे मंत्री नंदी प्लेटफार्म छह पर पहुंंचे. प्लेटफार्म पर पहुंचते ही मंत्री का स्वागत ढोल ताशा से किया गया. इसके बाद मधु वाचस्पति स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया.

प्रयागराज में नहीं दिया स्टॉपेज

वाराणसी आगरा वंदे भारत को सोमवार को प्रयागराज जंक्शन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया. यह जानकारी पीआरओ अमित सिंह ने दी. बताया कि आगरा वंदे भारत वहां से रवाना होने के बाद सीधे वाराणसी गई. रेग्यूलर चलने पर इस ट्रेन का स्टॉपेज प्रयागराज जंक्शन पर रहेगा.

पसीने से भीग गए अतिथि

रेलवे ने नई वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया था. मगर प्लेटफार्म छह पर पर्याप्त संख्या में पंखे की व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि मंच पर बैठने वाले गणमान्य विधायकों और मंत्री के लिए कूलर लगाया गया था. मगर सामने दर्शक दीर्घा में पंखों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोग पसीने से सराबोर रहे.

नहीं मिला पीने को पानी

प्लेटफार्म छह पर ट्रेन का स्वागत करने आए लोगों को पीने का पानी नहीं मिला. हालांकि रेलवे की तरफ से पानी की छोटी बोतल एक बार सर्व की गई. इसके बाद लोग प्यास से परेशान होकर पानी के इंतजार में रहे. इस बीच ट्रेन लेट होने से तमाम लोग बगैर स्वागत किए ही चले गए.

2024-09-16T19:44:20Z dg43tfdfdgfd