सरकारी स्कूलों में छलांग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर अनुमंडल के विभिन्न सरकारी स्कूलों में ईएलएमएस स्पोर्ट्स फाऊंडेशन एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से यूनिटी रेपुरा के तत्वाधान में छलांग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 15 अप्रैल से 15 मई तक सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश है, जिसमें प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में दक्ष के तहत कमजोर बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है। 40 गांव में स्कूली छात्रों और स्वयंसेवकों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर लक्ष्मी पंडित ने बताया कि तेतराही, खुटहन, कोईलवा, बेलवा, पसवा, पत्थरकट्टी, हिच्छन बिगहा, भाव बिगहा, बाबू अमौना में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और बाकी शेष गांवों में भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीणों में शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता के साथ उनके पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी समस्याओं को दूर करने के संबंध में आवश्यक पहल करना है। यूनिटी हर गांव में स्वयं सेवक भी बना रही है। इस अभियान में गांव के वैसे लोग बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर रहे हैं जो समाज सेवा करना चाहते हैं लेकिन सही मंच एवं रास्ता न मिलने के कारण अबतक नहीं कर पा रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, अनूप रंजन, दीपक विश्वकर्मा एवं शर्मिला देवी अपने चिन्हित पंचायत में अभियान का नेतृत्व कर रही हैं।

2024-05-04T15:01:20Z dg43tfdfdgfd