स्मार्ट मीटर उखाड़कर किया प्रदर्शन

हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के महावल बिगहा गांव के महादलित परिवार के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने अपने-अपने घरों से स्मार्ट मीटर उखाड़कर हाथों में लेकर बिजली विभाग के खिलाफ सोमवार को हसपुरा बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद कार्यालय में विधायक भीम कुमार सिंह को एक आवेदन दिया। विधायक ने कहा कि सरकार को महादलित परिवार के समस्या पर ध्यान देना चाहिए। जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को महावल बिगहा में बिना सूचना और जानकारी दिए महादलित के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया था। इस पर उपभोक्ता आक्रोशित होकर 13 सितंबर को प्रखंड कार्यालय बिजली कर्मियों के खिलाफ हंगामा करते हुए धरना-प्रदर्शन किया था। शोभा देवी, रिंकी देवी, गीता देवी, कलावती देवी, रानी देवी, किरण देवी, नरेश राम, आशा देवी, टूनी देवी का कहना है कि पुलिस-प्रशासन की ओर से बिजली कर्मियों पर जब कोई कारवाई नहीं हुई तो आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने हसपुरा बाजार में प्रदर्शन किया। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मो. एकलाख खां, पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव, राजद युवा नेता मुन्ना यादव, जगजीत कांत, संजय गुप्ता उपस्थित थे।

2024-09-16T16:35:36Z dg43tfdfdgfd