हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव आज, तैयारी पूरी

दाउदनगर, संवाद सूत्र। हनुमान मंदिर के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर 10 मई को वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूजा व्यवस्थापक पप्पू गुप्ता ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई, रंग रोगन कर सजाया गया है। मंदिर में रंग बिरंगी रोशनी की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पूजा पाठ, 24 घंटा का खंड कीर्तन, संध्या में प्रसाद वितरण किया जाएगा। विक्रम संवत 2006 यानी 1949 के अक्षय तृतीया तिथि को बाबा हरिदास ने दाउदनगर हनुमान मंदिर की स्थापना करायी थी। 22 फरवरी 1988 को आइपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने इस मंदिर की आधारशिला रखी थी। पटना हनुमान मंदिर की तरह उसका स्वरूप दिया गया। इस मंदिर में प्रथम तल्ला पर मां दुर्गा एवं राधा कृष्ण की स्थापना कराई गई। द्वितीय तल्ला पर लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा स्थापित कराई गई।

2024-05-09T16:38:15Z dg43tfdfdgfd