हसपुरा में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

हसपुरा प्रखंड के इलाके मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह था। मूसलाधार बारिश होने के कारण फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ कम रही। कोइलवां मोड़ स्थित जय कृष्ण राइस मिल पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह कोइलवां पैक्स अध्यक्ष जय कृष्ण कुमार उर्फ पटेल के नेतृत्व में धूमधाम से पूजा की गई। किसान सलाहकार जय प्रवीण कुमार ने उपवास रखकर पूजा-अर्चना की। मौके पर प्रमोद कुमार, गिरजेश सिंह, विजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। गवसपुर मोड़ स्थित मां शारदे आईटीआई में सुनील कुमार और रवींद्र सिंह, हसपुरा डीह पर विवेकानंद आईटीआई में निदेशक गुंजन सिंह, हसपुरा प्राइवेट आईटीआई में श्रीकांत कुमार और शंभू शरण सत्यार्थी, कनाप रोड डा. जेके शर्मा ने अपने-अपने संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं मिठाइयों भी बांटी। इधर हसपुरा बाजार में लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन, ज्वेलर्स दुकान सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

2024-09-18T17:06:27Z dg43tfdfdgfd