IPL 2024 : प्लेऑफ में स्थान बनाने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 45 वां मुकाबला मैच खेला जाएगा. गौरतलब है कि अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ टॉप पर है वहीं एलएसजी 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स जहां ये मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी वहीं एलएसजी अपने घरेलू मैदान पर यह मैच हर हाल में जितना चाहेगी. जिससे अंतिम 4 में उसका दावा और मजबूत हो जाए.

राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और शहर के एक निजी होटल में रुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में रख कर इस मैच की प्रैक्टिस कर रही है.

दोनों टीमों ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना

शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की दोनों ही टीमों ने इकाना स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस किया और पसीना बहाया. इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स एक के बाद एक लगातार मैच जीत रही है, जिसको देखते हुए यही लग रहा है कि कल का मैच बहुत दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स भी इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स को कांटे की टक्कर दे सकती है.

मयंक यादव की वापसी पर नजरें

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला यह मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि लोगों की नजरें स्पीड स्टार मयंक यादव की वापसी पर टिकी हुई हैं. इस मैच में मयंक यादव खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, लेकिन फैंस को उम्मीद है की मयंक मैदान में उतर सकते हैं . अगर मयंक यादव यह मैच खेलते हैं तो यह मैच और भी दिलचस्प हो जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप कल इस मैच को देखने जा रहे हैं तो शहीद पथ पर यातायात प्रभावित रहेगा शहीद पथ से लेकर इकाना स्टेडियम तक का रास्ता ट्रैफिक पुलिस की ओर से बदल दिया जाएगा. ऐसे में आप शहीद पथ से अगर टैक्सी से आ रहे हैं तो पैदल चलने वाला रास्ता खुला रहेगा और अगर आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं तो आपको स्टेडियम के पास बनी पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करनी होगी. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और 5:00 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा. ऐसे में स्टेडियम समय से पहुंचने कोशिश करें क्योंकि रास्ता बदला हुआ होने की वजह से जाम भी बढ़ेगा.

2024-04-26T17:28:23Z dg43tfdfdgfd