LSG VS KKR IPL 2024 HIGHLIGHTS : कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से धोया, पॉइंट्स टेबल में हासिल किया पहला स्थान

LSG vs KKR IPL 2024 Highlights : कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए, इसके जवाब में लखनऊ की टीम 16.1 ओवर में 137 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से मार्कस स्टायनिस ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए।

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। अर्शिन कुलकर्णी 7 गेंद में नौ रन ही बना सके। कप्तान केएल राहुल ने 21 गेंद में 25 रन बनाए। दीपक हुड्डा 5, मार्कस स्टायनिस 21 गेंद में 36 और निकोलस पूरन 10 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 12 गेंद में 15 रन ही बना सके। टर्नर 9 गेंद में 16, क्रुणाल 6 गेंद में 5 रन, युधवीर 7 गेंद में 7 रन और रवि ने दो रन बनाए। हर्षित ने रवि को आउट करके लखनऊ की पारी का अंत किया। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम का ये सबसे बड़ा टोटल बन गया है। इससे पहले कोई भी टीम 200 के पार नहीं पहुंच सकी थी। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने तीन विकेट लिए।

फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने कोलकाता को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। फिल सॉल्ट 14 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। नवीन ने फिल को आउट किया। सुनील नरेन 39 गेंद में 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और सात छक्के लगाए। आंद्रे रसल 12 रन ही बना सके। रघुवंशी 26 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए।

LSG vs KKR IPL 2024 Match Highlights

LSG : 137-10 (16.1)

KKR score : 235-6 (20)

11:36 PM - LSG vs KKR LIVE Score-  सुनील नरेन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। नरेन ने 39 गेंद में 6 चौके और सात छक्के की मदद से 81 रन बनाए और 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। 

11:10 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

11:10 PM - LSG vs KKR LIVE Score क्रुणाल पांड्या 5 और युधवीर सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। लखनऊ ने 16वें ओवर में नौवां विकेट गंवा दिया है। 

11:02 PM - LSG vs KKR LIVE Score- टर्नर 9 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। लखनऊ की टीम ने 125 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवाया है। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट किया।

10:50 PM - LSG vs KKR LIVE Score- रसल ने निकोलस पूरन को आउट करके लखनऊ को बैकफुट पर धकेल दिया है, यहां से लखनऊ के लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल है। पूरन 8 गेंद में 10 रन ही बना सके।

10:38 PM - LSG vs KKR LIVE Score-आंद्रे रसल ने मार्कस स्टायनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। स्टायनिस 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

10:38 PM - LSG vs KKR LIVE Score- दीपक हुड्डा 3 गेंद में पांच रन ही बना सके। चक्रवर्ती ने उन्हें आउट किया। 

10:22 PM - LSG vs KKR LIVE Score- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 21 गेंद में 25 रन बनाए। हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

10:18 PM - LSG vs KKR LIVE Score-केएल राहुल और  स्टायनिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। 

10:06 PM - LSG vs KKR LIVE Score- लखनऊ ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं। राहुल 15 और स्टायनिस 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्टायनिस ने स्टार्क के ओवर में तीन चौके लगाए हैं।

9:52 PM - LSG vs KKR LIVE Score-लखनऊ को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। कुलकर्णी 7 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। स्टार्क ने उन्हें आउट किया। रमनदीप सिंह ने उनका शानदार कैच लपका। 

9:40 PM - LSG vs KKR LIVE Score- लखनऊ को जीत के लिए 236 रन चाहिए। केएल राहुल और कुलकर्णी क्रीज पर मौजूद हैं। 

9:26 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। पहली बार लखनऊ में 200 प्लस का स्कोर बना है। कोलकाता के लिए नरेन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।

9:24 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कप्तान श्रेयस अय्यर 15 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। केएल राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। 

9:15 PM - LSG vs KKR LIVE Score- स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। नवीन ने उन्हें आउट किया। ये मैच में उनका तीसरा विकेट था। 

9:10 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें ओवर में 200 का स्कोर पार कर लिया है। श्रेयस 15 और रिंकू 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:55 PM - LSG vs KKR LIVE Score- रघुवंशी 26 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। युधवीर सिंह ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

8:46 PM - LSG vs KKR LIVE Score- केकेआर ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं। रघुवंशी 32 और रसल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:35 PM - LSG vs KKR LIVE Score-कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन 39 गेंद में 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रवि बिश्नोई ने उन्हें आउट किया।

8:20 PM - LSG vs KKR LIVE Score- सुनील नरेन ने 27 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। 

8:17 PM - LSG vs KKR LIVE Score- केकेआर ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। नरेन 26 गेंद में 49 और रघुवंशी 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:10 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कोलकाता ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं। नरेन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:57 PM - LSG vs KKR LIVE Score- सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 14 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। नवीन उल हक ने उन्हें आउट किया। 

7:50 PM - LSG vs KKR LIVE Score- सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने कोलकाता को दमदार शुरुआत दिलाई है। कोलकाता ने 4 ओवर में ही 50 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है। 

7:36 PM - LSG vs KKR LIVE Score- मार्कस स्टायनिस ने पहले ओवर में 10 रन दिए हैं। सॉल्ट 4 गेंद में 9 रन बनाए हैं। 

7:34 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और फिल सॉल्ट पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर पहुंच गए हैं। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जारी सीजन में खूब रन बटोरे हैं।

7:12 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर

7:02 PM - LSG vs KKR LIVE Score- लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता पहले गेंदबाजी करेगा। 

6:40 PM - LSG vs KKR LIVE Score-  लखनऊ की टीम के गेंदबाजों को केकेआर के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। टीम को तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मयंक यादव की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

6:15 PM - LSG vs KKR LIVE Score- मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष बदोनी भी इस सत्र में कुछ मैच छोड़ कर प्रभावित करने में विफल रहे है। वह केकेआर के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे।

5:55 PM - LSG vs KKR LIVE Score- कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मिचेल स्टार्क शुरुआती मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन टीम ने उनपर भरोसा जताया और लगातार मैच खेल रहे हैं। 

5:20 PM - LSG vs KKR LIVE Score -लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और यह देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्विंटन डिकॉक को युवा अर्शिन कुलकर्णी के स्थान पर वापस लाया जाता है। कुलकर्णी ने पिछले मैच में पारी की शुरुआत की थी।

4:40 PM - LSG vs KKR LIVE Score -निकोलस पूरन ने इस सत्र में अब तक अर्धशतक नहीं बनाया है लेकिन उन्होंने कई मौके पर आखिरी ओवर में टीम के लिए तेजी से रन बनाए हैं। वह हालांकि मुंबई के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष करते दिखे जिससे उनका ‘फिनिशिंग कौशल’ सवालों के घेरे में है।

3:48 PM - LSG vs KKR LIVE Score - केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को इकाना स्टेडियम में अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। टीम आखिरी ओवर में सिर्फ चार विकेट से जीत हासिल कर सकी।

3:20 PM - LSG vs KKR LIVE Score - कोलकाता के लिए हर्षित राणा की वापसी होगी, क्योंकि वे एक मैच का बैन पूरा कर चुके हैं। वहीं, एलएसजी के लिए मयंक यादव उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वे संभावित तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

2:50 PM - LSG vs KKR LIVE Score - आज संडे को डबल हैडर है और ये दिन का दूसरा मुकाबला है, जो शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

2:10 PM - LSG vs KKR LIVE Score - लखनऊ और कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

1:25 PM - LSG vs KKR LIVE Score - लखनऊ का रिकॉर्ड दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दमदार है। एलएसजी ने तीन मैच केकेआर के खिलाफ जीते हैं, जबकि केकेआर ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच 4 मैच हुए हैं।

12:35 PM - LSG vs KKR LIVE Score - लखनऊ ने इस सीजन अपने घर पर अच्छी क्रिकेट खेली है। ऐसे में केकेआर के लिए लखनऊ की स्लो पिच पर मेजबानों को हराना कठिन होगा। 

11:45 AM - LSG vs KKR LIVE Score - केकेआर और एलएसजी दोनों के लिए ये मुकाबला अहम है। एलएसजी के पास 14 अंक हासिल करने का मौका होगा, जबकि केकेआर की टीम 16 अंक हासिल करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के बारे में सोच रही होगी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे। श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, दुष्मंथा चमीरा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, हर्षित राणा, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह ग़ज़नफ़र

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मैट हेनरी, यश ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल, शमर जोसेफ

2024-05-05T05:37:16Z dg43tfdfdgfd