LSG VS RR IPL 2024 HIGHLIGHTS: लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स, राजस्थान रॉयल्स की रॉयल जीत, जो दिग्गज नहीं कर पाए संजू सैमसन ने कर दिखाया वो, गुजरात टाइटंस के बाद ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम

LSG Vs RR IPL 2024 highlights: कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 71) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को एक ओवर रहते सात विकेट से शिकस्त दी। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत संजू सैमसन ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद राजस्थान की यह नौ मैचों में आठवीं जीत है। इसके साथ राजस्थान ने गुजरात टाइटंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब यह टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गयी है। वहीं, लखनऊ की यह नौ मैचों में चौथी हार है, टीम 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी से एलएसजी ने पांच विकेट पर 196 रन बनाये। राजस्थान ने छह गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। सैमसन ने 33 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े जबकि जुरेल ने 34 गेंद नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। एलएसजी के लिए मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिये।

11:39 PM LSG Vs RR Live score- संजू सैमसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है। संजू सैमसन ने इस मैच में 33 गेंद में 71 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए।

11:11 PM LSG Vs RR Live score- कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर में मात दी है। सात विकेट से मिली जीत के साथ राजस्थान के 16 अंक हो चुके हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है।

11:03 PM LSG Vs RR Live score- राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही राजस्थान की टीम अब जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

10:39 PM LSG Vs RR Live score- ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन के बीच 31 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर अपनी टीम को बेहतरीन ढंग से संभाला है।

10:17 PM LSG Vs RR Live score- रियान पराग भी राजस्थान के लिए आज सहारा नहीं बन सके हैं। अमित मिश्रा ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया है। पराग आज मात्र 14 रन ही बना सके।

10:05 PM LSG Vs RR Live score- अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को बैक टू बैक झटके लगे हैं। मार्कस स्टॉयनिस ने यशस्वी जायसवाल को सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर कैच अरदट करा दिया।

10:01 PM LSG Vs RR Live score- यश ठाकुर ने राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दिया है। उन्होंने ओवर की शुरुआत में दो चौके जमाने वाले जॉस बटलर को अपना शिकार बनाया। बटलर ने 18 गेंद पर 34 रन बनाए।

9:56 PM LSG Vs RR Live score- ओपनर्स ने राजस्थान के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई है। यह साझेदारी मात्र पांच ओवरों में ही आई है। यशस्वी ने 15 गेंद खेलकर 19 और बटलर ने इतनी ही गेंदें खेलकर 29 रन बनाए हैं।

9:47 PM LSG Vs RR Live score- 197 रनों के लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स ने सधी हुई शुरुआत की है। तीन ओवर में राजस्थान की टीम 30 के ऊपर पहुंच चुकी है। यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर मैदान में मौजूद हैं।

9:23 PM LSG Vs RR Live score- कप्तान केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 196 रन बनाए हैं। राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए 197 रन बनाने होंगे।

9:04 PM LSG Vs RR Live score- आवेश खान ने 18वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पांचवां झटका दिया है। उन्होंने केएल राहुल को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया।

8:53 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ की टीम को एक और झटका लगा है। निकोलस पूरन संदीप शर्मा की स्लोअर बाउंस को ट्रेंट बोल्ट के हाथों में खेल बैठे। पूरन ने 11 गेंद में 11 रन बनाए।

8:49 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ सुपरजायंट्स 200 के स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। 15 ओवर में टीम का स्कोर 150 रन हो चुका है और उसने तीन विकेट गंवाए हैं। कप्तान केएल राहुल के साथ निकोलस पूरन मैदान में मौजूद हैं।

8:35 PM LSG Vs RR Live score- दीपक हूडा फिफ्टी जमाने के बाद पवेलियन लौट गए। आर अश्विन के खिलाफ लंबा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर धरे गए।

8:31 PM LSG Vs RR Live score- दीपक हूडा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर हूडा अपनी टीम की नैया पार लगाने में जुटे हुए हैं।

8:21 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया है। टीम का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 94 रन।

8:05 PM LSG Vs RR Live score- दो झटकों के बाद लखनऊ की टीम खुद को बेहतर करने में जुटी है। पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद स्कोर दो विकेट पर 46 रन था।

7:45 PM LSG Vs RR Live score- संदीप शर्मा की शानदार गेंदबाजी का सिलसिला जारी। मार्कस स्टॉयनिस को सस्ते में समेटकर लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया दूसरा झटका।

7:34 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ की टीम को पहला झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है। डिकॉक तीन गेंदों पर आठ रन बनाने के बाद ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए।

7:08 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ और राजस्थान दोनों ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ने अपनी वही टीम उतारी है, जो पिछले मैच में खेली थी।

7:00 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

6:45 PM LSG Vs RR Live score- इस मैच में लखनऊ की टीम की निगाह क्विंटन डि कॉक पर भी रहेगा। डि कॉक का बल्ला कुछ वक्त से खामोश है। ऐसे में टीम को उम्मीद होगी कि वह इस मैच में एक अच्छी वापसी करें।

6:00 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का पिछला मुकाबला जयपुर में हुआ था। तब संदीप शर्मा की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत रॉयल्स ने यह मुकाबला जीत लिया था।

5:14 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ में अभी तक लो स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिले हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों से आईपीएल में रनों की बहार आई हुई है। ऐसे में देखना यह होगा कि क्या लखनऊ भी इस रन फेस्ट में शामिल होता है।

4:34 PM LSG Vs RR Live score- इस मैच में फैन्स की निगाहें लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी रहेंगी। मयंक ने इस टूर्नामेंट में सेंसेशनल शुरुआत की थी। लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह बाहर हैं। आज उनकी वापसी की संभावनाएं हैं।

3:30 PM LSG Vs RR Live score- केएल राहुल और ट्रेंट बोल्ट में कड़े मुकाबले की उम्मीद है। खासतौर पर यह देखते हुए कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ केएल राहुल थोड़े कमजोर हैं। ऐसे में वह बोल्ट का सामना कैसे करते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

3:00 PM LSG Vs RR Live score- रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की आज वापसी हो सकती है। हालांकि, एलएसजी ने अभी तक मयंक को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर पूरे दमखम से गेंदबाजी की। अगर मयंक लौटते हैं तो उन्हें मोहसिन खान या यश ठाकुर के स्थान पर उतारा जा सकता है।

2:00 PM LSG Vs RR Live score- एलएसजी संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी/मोहसिन खान, यश ठाकुर

[इंपैक्ट प्लेयर: मयंक यादव]

1:35 PM LSG Vs RR Live score- आरआर संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

[इंपैक्ट प्लेयर: जोस बटलर]

1:05 PM LSG Vs RR Live score- लखनऊ की नजरें टॉप-2 पर: एलएसजी चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह बनाए। लखनऊ 10 अंकों के साथ फिलहाल चौथे पायदान पर है।

12:30 PM LSG Vs RR Live score- प्लेऑफ में कदम रखना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स: आरआर की नजरें आज एलएसजी को चित कर प्लेऑफ का टिकट कटाने पर होगी। संजू सैमसन की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। अगर आज टीम को जीत मिलती है तो वह 16 अंक तक पहुंच जाएगी।

11:48 AM LSG Vs RR Live score- लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में अभी तक चार बार भिड़ंत हुई है जिसमें आरआर ने 3 बार एलएसजी को पटखनी दी है। ऐसे में आज दबाव लखनऊ पर ही रहेगा।

11:00 AM LSG Vs RR Live score- लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट से उबर चुके हैं और आज के मैच में वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अब देखने वाली बात यह है कि प्लेइंग XI में उनके आने से कौन बाहर होता है।

एलएसजी वर्सेस आरआर स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, शुभम दुबे , नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़

2024-04-27T05:20:43Z dg43tfdfdgfd