RCB VS GT PITCH REPORT: बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

RCB vs GT Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 का 52वां मैच आज यानी शनिवार 4 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस जीटी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -फाफ डुप्लेसी और शुभमन गिल- आधा घंटा पहले यानी 7 बजे मैदान पर उतरेंगे। गुजरात और बेंगलुरु, दोनों टीमें आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के बॉटम-3 में हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कदम बढ़ाने पर होगी। आरसीबी 10 में से 7 मैच हारकर आखिरी और जीटी 10 में से 6 मैच हारकर 8वें पायदान पर है। आइए आरसीबी वर्सेस जीटी मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

IPL 2024: एमएस धोनी पिता की तरह हैं क्योंकि...पथिराना की जुबां पर आई दिल की बात, माही के इस अंदाज पर हुए फिदा

आरसीबी वर्सेस जीटी पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के इस मैदान पर आखिरी मुकाबला लगभग 20 दिन पहले आरसीबी और एसआरएच के बीच खेला गया था जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन बनाए थे। हैदराबाद ने इस दौरान आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का टोटल भी बनाया था। हालांकि इससे पहले खेले गए तीनों मैचों में एक भी बार 200 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ था। बेंगलुरु में पिछले महीने चिलचिलाती गर्मी के बाद पिछले दो दिन काफी सुखद रहे हैं। हालांकि आज बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस मैदान पर चेजिंग टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है।

MI vs KKR: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ओवर में झटके 3 विकेट; मगर फिर भी हुए ट्रोल

एम चिन्नास्वामी आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 92

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 39

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 49

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 49

टॉस हारकर जीते गए मैच- 39

नो रिजल्ट- 4

हाइएस्ट स्कोर- 287/3

लोएस्ट स्कोर- 82

पहली पारी का औसतन स्कोर- 167

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 213 

T20 World Cup 2024: डेडलाइन निकली, पाकिस्तान समेत इन टीमों ने अभी तक नहीं किया स्क्वॉड का ऐलान; देखें पूरी लिस्ट

आरसीबी वर्सेस जीटी हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अभी तक सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों को 2-2 जीत मिली है। इस सीजन आरसीबी ने अपने पिछले ही मैच में जीटी को 9 विकेट से धूल चटाई थी।

2024-05-04T04:48:13Z dg43tfdfdgfd