4, 4, 4, 4, 4...सरफराज खान का धमाका, ऋषभ पंत ने मचाई तबाही, ठोकी तूफानी फिफ्टी

India A vs India B Duleep Trophy 2024: ऋषभ पंत और सरफराज खान की आक्रामक बल्लेबाजी से इंडिया बी ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के खिलाफ 240 रन की बढ़त हासिल कर ली है.  बेंगलुरु में शनिवार को मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में इंडिया बी का स्कोर 150/6 रहा. इससे पहले भारत बी ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाकर 90 रनों की बढ़त हासिल की थी. रेड-बॉल क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने तूफानी अर्धशतक लगाया. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद पंत पहली बार इस फॉर्मेट में खेलने उतरे. इससे पहले उन्होंने टी20 और वनडे में वापसी की थी.

पंत ने लगाई तूफानी फिफ्टी

पंत ने 47 गेंदों में 61 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और पहली पारी में शतक बनाने वाले मुशीर खान (0) आकाश दीप के शिकार हो गए. यशस्वी जायसवाल अहमद के हाथों आउट हो गए और इन तीनों कैच को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने पकड़ा. यहां से पंत और सरफराज खान ने पारी को आगे बढ़ाया. सरफराज ने भी धमाकेदार पारी खेली. हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.

 
 

सरफराज ने लगाए लगातार 5 चौके

सरफराज ने 36 बॉल की पारी में 46 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. सरफराज ने पंत के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई. राइट हैंड और लेफ्ट हैंड के कॉम्बिनेशन ने 9 ओवर से थोड़ा अधिक समय में 72 रन बनाकर मैच का संतुलन पूरी तरह से अपनी टीम के पक्ष में कर दिया. सरफराज ने इस दौरान तेज गेंदबाज आकाश दीप पर बरस पड़े. उन्होंने लगातार 5 चौके लगाए. खलील अहमद ने सरफराज को जीवनदान दिया था. उस समय यह बल्लेबाज 28 रन बनाकर नाबाद था. बाद में सरफराज ने उनकी ही गेंद पर कवर के ऊपर से फ्लैट छक्का मारा.

 
 

ये भी पढ़ें: ​Exclusive: पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने का गुरुमंत्र, गौतम गंभीर के रोल पर क्या बोले?

पंत ने कुलदीप को मारा छक्का

वहीं, पंत ने खलील अहमद को एक लेट कट और कवर ड्राइव के साथ बेअसर कर दिया. उन्होंने दूसरे छोर पर गति नहीं कम की और 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुलदीप यादव की ओवरहेड छक्के से अपने स्कोर को 49 रन तक पहुंचाया और फिर एक रन लेकर फिफ्टी पूरी कर ली.  हालांकि, पंत ज्यादा देर नहीं टिक पाए और तनुष कोटियान की गेंद पर आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें: 'वो कोयला ही है...', युवराज सिंह के पिता के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बेटा, बता दिया फ्यूचर

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार पंत

पंत ने अपनी पारी से यह साफ कर दिया है कि वह पहले की तरह फिर से रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है.

ये भी पढ़ें: 8 ओवर...8 विकेट, विपक्षी को 38 रन पर समेटा, पादरी बनना चाहता था यह खिलाड़ी फिर बना सबसे खतरनाक बॉलर

राहुल और रियान पराग हुए फेल

इससे पहले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (3/60) और मुकेश कुमार (3/62) ने भारत ए को 231 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. भारत बी के लिए केएल राहुल (37) और रियान पराग (30) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. रियान पराग को यश दयाल ने पंत के हाथों कैच कराया और राहुल को स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया. शिवम दुबे ने 20 रन बनाए.

2024-09-07T13:56:53Z dg43tfdfdgfd