CHAMPIONS TROPHY 2025: द्विपक्षीय सीरीज तो छोड़िए, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि टीम इंडिया अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है। इसके साथ ही वेन्यू शिफ्ट भी हो सकता है, या फिर हाइब्रिड मॉडल का रास्ता भी चुना जा सकता है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि अगर भारत अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा तो पीसीबी उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

सरकार से अनुमति मिलना मुश्किल

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के साथ वर्तमान रिश्तों को देखते हुए सरकार से वहां जाने की अनुमति मिलना मुश्किल है। सूत्र ने कहा, 'द्विपक्षीय सीरीज भूल जाइए... टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा भी नहीं कर सकती है। आयोजन स्थल में बदलाव हो सकता है या फिर हाइब्रिड मॉडल भी 'संभव' है। भारतीय बोर्ड को यात्रा के लिए सरकार से अनुमति की आवश्यकता होगी, वर्तमान में पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध भी अच्छे नहीं हैं। ऐसे में यह लगभग असंभव है।'

2012 में हुई थी आखिरी सीरीज

भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीमित ओवरों की सीरीज 2012-13 में खेली थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। पिछले साल, भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद को इस आयोजन के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा था, जो श्रीलंका में आयोजित होने वाले अधिकांश मैचों से विभाजित था।

अगले साल है चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है। 2017 के बाद इस आईसीसी इवेंट का आयोजन नहीं हुआ है। 2017 में पाकिस्तान ने ही खिताब जीता था। इंग्लैंड की मेजबानी में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में उसने भारतीय टीम को मात दी थी।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-04-23T14:47:50Z dg43tfdfdgfd