DC VS MI IPL 2024 PITCH REPORT, WEATHER: अरुण जेटली स्टेडियम में बरसेंगे बदरा या होगी चौके-छक्कों की बारिश, पढ़ें दिल्ली-मुंबई मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट

DC vs MI IPL 2024 : Arun Jaitley Stadium Pitch Report And Weather Forecast Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का 43वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC)और मुंबई इंडियंस (MI)के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार (27 अप्रैल) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने को लेकर यह मैच महत्वपूर्ण है। मुंबई की टीम 8 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। दिल्ली की टीम 9 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है।

दिल्ली की टीम ने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर गुजरात को हराया था। मुंबई को राजस्थान से हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो पिछले दो मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। दो मैच में 57 छक्के लग चुके हैं। इस मैच से भी ऐसी ही उम्मीद है। पिछले साल दिल्ली में आईपीएल में डे मैच खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स और और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच था।

दिल्ली-मुंबई मौसम रिपोर्ट

इसमें चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे और फिर मेजबान टीम को 146 रन पर रोक दिया था। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों को सफलता मिली है, जिसमें आईपीएल 2024 मैच के दो मैच भी शामिल हैं। मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को कुछ देर तेज बारिश हुई। इससे दोनों टीमों के अभ्यास पर असर पड़ा। ऐसा ही दिल्ली और गुजरात के बीच मैच से एक दिन पहले हुआ था। लेकिन खेल के समय बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान 38 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान रहेगा। धूप खिली होगी।

दिल्ली-मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली-मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम का पलड़ा भारी है। मुंबई की 19 मैच जीती है। उसने दिल्ली के खिलाफ पिछले तीन मैच जीते हैं। दिल्ली की टीम 15 जीती है। आईपीएल 2024 में दोनों टीमों का पहले एक बार आमना-सामना हो चुका है। रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे। इसमें एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ आखिरी ओवर में 32 रन भी शामिल हैं। इससे मुंबई ने 5 विकेट पर 234 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 25 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन दिल्ली केवल 205 रन ही बना सकी।

2024-04-26T19:12:25Z dg43tfdfdgfd