ICC T20 WORLD CUP: इन 3 भारतीय 'शेरों' का हो सकता है यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, जैसे-तैसे टीम में मिली जगह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब एक महीने से भी कम के समय में शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों की तैयारियां चरम पर हैं। बीसीसीआई ने भी भारतीय दल की घोषणा कर दी है।    

नई दिल्ली: 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। इस बार विश्व कप को अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट कर रहा है। वहीं हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की भी घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि आज हम बात करने वाले हैं उन 3 स्टार खिलाड़ियों की जिनके लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है।रविंद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए आखिरी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। बढ़ती उम्र और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से टीम उनको शायद ​आगे मौका ना दे।

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का भी यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। रोहित की बढ़ती उम्र इसका सबसे बड़ा कारण है। हो सकता है कि वह खुद है वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लें।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। विराट की स्ट्राइक रेट पर लोगों ने अभी से सवाल उठाना शुरू कर दिया है। लेकिन विराट किस शैली के बल्लेबाज और चैंपियन खिलाड़ी हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है। हालांकि हो सकता है कि वर्ल्ड कप के बाद कोहली खुद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लें और टेस्ट और वनडे पर ज्यादा फोकस करें।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-04T00:43:28Z dg43tfdfdgfd