IND VS SL 2024 1ST T20I: भारत-श्रीलंका पहला टी20 शाम 7 बजे से… प्लेइंग XI में पंत और बिश्नोई पर नजर

एजेंसी, कोलंबो (IND vs SL 2024 1st T20I)। भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नए कप्तान (सूर्यकुमार यादव) और नए हेड कोच (गौतम गंभीर) का यह पहला मुकाबला है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों के टीम से बाहर रहने के कारण नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत के पास रहेगा। संजू सैमसन अभी बाहर बैठेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई की भूमिका अहम होने जा रही है।

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित XI

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट श्रीलंका के लिए चिंता

श्रीलंका के सामने गेंदबाजी डिपार्टमेंच चिंता का विषय बना हुआ है। कारण - पिछले एक हफ्ते में टीम के तीन प्रमुख गेंदबाजों- दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा और बिनुरा फर्नांडो को सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया पड़ा है। अब टीम को मथीशा पथिराना, वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

पहले टी20 के लिए श्रीलंका की संभावित XI

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।

Live broadcast of the 1st T20I between India and Sri Lanka

  • भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।
  • सोनी के सभी खेल चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
  • रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप जीता।
  • वहीं, श्रीलंका की टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी।
  • सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
  • 30 जुलाई को खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मुकाबला।
  • 2 अगस्त से दोनों टीमें के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
  • भारतीय टीम वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी।

2024-07-27T08:51:48Z dg43tfdfdgfd