IPL 2024 DC VS RR PITCH REPORT: आज दिल्ली VS राजस्थान, क्या है पिच और मौसम का हाल!

IPL 2024 DC vs RR Pitch Report: नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अपने घर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है लेकिन पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ मिली हार वह कुछ बैकफुट पर फिसली है. दूसरी ओर बेहतरीन फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ सिर्फ 1 रन से हार गई. यह इस सीजन उसकी दूसरी हार थी. लेकिन वह आज यहां दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

दिल्ली में इस सीजन पिच शानदार है और यहां 200+ का स्कोर भी आसानी से बन रहा और चेज हो रहा है. ऐसे में आज भी यहां हाई स्कोरिंग मैच होने के चांस हैं.

DC vs RR Head to Head

दिल्ली और राजस्थान की एक-दूसरे के खिलाफ तुलना करें तो यहां राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा दिल्ली पर भले कुछ भारी है लेकिन दिल्ली भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है. दोनों टीमों ने अब एक-दूसरे के खिलाफ कुल 28 मैच खेले हैं. राजस्थान यहां 15 बार जीता है, तो वहीं दिल्ली ने भी 13 मैच जीते हैं. राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ एक मैच में अधिकतक 222 रन बनाए हैं, जबकि दिल्ली ने रॉयल्स के खिलाफ अधिकतम 207 रन बनाए हैं.

DC vs RR Pitch Report

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच की अगर बात करें तो इस सीजन यहां पिच क्यूरेटर्स ने पिच में बहुत सुधार किया है. अब यहां पहले की तरह धीमी और दोहरी उछाल वाली पिच नहीं है. अब इस पिच पर सही उछाल और पेस है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में कोई शंका नहीं होती. इसके अलावा यहां का छोटा मैदान और तेज आउटफील्ड भी रनों की बरसात करने का बढ़िया मौका देता है.

DC vs RR weather Report

राजधानी में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 42°C तक पहुंच रहा है. यहां छिटपुट बादल जरूर दिखेंगे लेकिन इनके गर्मी कम करने या बरसने के कोई आसार नहीं हैं. शाम 7 बजे टॉस के समय भी यहां पारा 40°C तक ही उतरेगा, जबकि रात 11 बजे तक यह कुछ राहत देते हुए 36°C तक आ जाएगा. ऐसे में यहां मैदान पर ओस पड़ने के भी कोई चांस नहीं हैं. हवा में नमी का स्तर भी 18 फीसदी होगा.

2024-05-07T05:15:01Z dg43tfdfdgfd