IPL 2024, LSG VS RR PITCH REPORT, WEATHER: लखनऊ-राजस्थान मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2024, LSG (Lucknow Super Giants) vs RR (Rajasthan Royals) Pitch Report And Lucknow Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये दूसरे चरण का मुकाबला होगा। इससे पहले ये दोनों टीमें पहले चरण में जयपुर के मैदान पर टकराई थीं जहां पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन से जीत दर्ज कर ली थी। अब आज का मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां लखनऊ सुपर जायंट्स पिछली हार का बदला लेने उतरेगी। मेजबान लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है जबकि राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं। दोनों ही कप्तान भारतीय विकेटकीपर हैं, इसलिए ये मैच टी20 विश्व कप 2024 से पहले दो भारतीय विकेटकीपरों के मुकाबले के रूप में भी देखा जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होने वाले मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों की टक्कर कितनी बार हुई है और किसका पलड़ा भारी रहा है। अब तक आईपीएल इतिहास में लखनऊ और राजस्थान की टीमें 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसे मौजूदा सीजन का एक मैच भी शामिल है। इन चार मैचों में तीन बार राजस्थान रॉयल्स टीम ने बाजी मारी है। जबकि लखनऊ की टीम अब तक सिर्फ एक बार राजस्थान के धुरंधरों को मात देने में सफल रही है। अब आपको बताते हैं कि आज जब लखनऊ और राजस्थान की टीमें एक बार फिर भिड़ेंगी तब कैसी होगी इकाना स्टेडियम की पिच और आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम।

लखनऊ सुपर जायंट्स-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट (LSG vs RR Pitch Report)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम को खेले जाने वाले मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स और मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स की टक्कर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगी तब सबकी नजरें यहां की पिच पर भी होंगी जिसने पिछले कुछ समय से गजब का रूप दिखाया है। पिछले सीजन में जहां ये पिच एक धीमा विकेट बना हुआ था, वहीं इस बार यहां जमकर रन बन रहे हैं। अब तक मौजूदा सीजन में यहां तकरीबन सभी पारियों में 165 रन से ऊपर का स्कोर बना है। पहले दो मैचों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, जबकि तीसरे और चौथे मैच में इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगा। इस पिच पर फिलहाल पूरे 40 ओवर रन बनने की गुंजाइश नजर आ रही है। गेंदबाजों में यहां पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और एक बार फिर दोनों टीमें अपने पेस अटैक से बेहतर तरीके से काम लेने की रणनीति के साथ मैदान में होंगी।

आज कैसा है लखनऊ का मौसम? (Lucknow Weather Today)

मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स आज लखनऊ में आमने-सामने होंगी। लखनऊ के मौसम की बात करें तो आज लखनऊ में काफी धुंध रहने का अनुमान है। दिन में धूप कम ही रहेगी लेकिन इससे गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। उमस तो कम रहेगी लेकिन शाम को मैच होने के बावजूद दिन की गर्मी का असर शाम में भी नजर आएगा। लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।

लखनऊ और राजस्थान की टीमें (LSG and RR Squads)

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर और अमित मिश्रा।

राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर।

2024-04-27T04:29:33Z dg43tfdfdgfd