IPL 2024 PBKS VS RCB PITCH REPORT: धर्मशाला में पंजाब VS बेंगलुरु, आज हारे तो खेल खत्म, क्या है पिच-मौसम का हाल

IPL 2024 PBKS vs RCB Pitch Report: धर्मशाला. जीत की हैट्रिक जमा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आज जीत का चौका जमाने की उम्मीद में पंजाब किंग्स (PBKS) के दूसरी घर धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर उतरेगी. प्वॉइंट्स टेबल में यह नंबर 7 और नंबर 8 की लड़ाई है. लेकिन दोनों टीमों को यहां एक बात अच्छे से मालूम है कि आज जो भी यहां हारा तो फिर प्लेऑफ की दौड़ से वह बाहर हो जाएगा. ऐसे में आज शाम होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें यहां की पिच और मौसम को ध्यान में रखकर अपना प्लेइंग कॉम्बिनेशन सेट करने में जुटी होंगी.

इस सीजन के पहले हाफ तक निराशाजनक शुरुआत करने वाली बेंगलुरू पिछले तीन मैचों में लय पकड़ी है और उसने जीत की हैट्रिक जमाई है. ऐसे में वह आज अपना यह सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर मेजबान पंजाब किंग्स (PBKS) इस मैदान पर अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार गई थी.

इस सीजन पंजाब का घर पर प्रदर्शन बहुत फीका रहा है. उसने अब तक अपने घर पर खेले 6 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में उसे हार मिली है. वहीं घर से बाहर उसने 5 मैच खेलकर 3 जीते हैं. आज घर पर सीजन का उसका आखिरी मैच है तो ऐसे में वह यहां से जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी.

PBKS vs RCB Head to Head

IPL इतिहास में इन दोनों टीमों की अब तक हुई आपसी टक्कर की बात करें तो दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 32 मैच खेले हैं. पंजाब का बेंगलुरु पर पलड़ा भारी है. इन 32 मैचों में 17 बार उसने RCB को मात दी है, जबकि RCB की टीम उसे 15 मौकों पर ही हरा पाई है. पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच में अधिकतम 232 रन बनाए हैं, जबकि बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ अधिकतम 226 रन ही बनाए हैं.

PBKS vs RCB Pitch Report

इस बार यहां कि पिच पर क्रिकेट फैन्स की खास नजरें होंगी. यहां बीते सोमवार को ही नई हाईब्रिड पिच इंस्टॉल की गई है. भारत में यह अभी इकलौती पिच है. इस ड्रॉप-इन पिच है, जिसे समान उछाल और गति के लिए तैयार कराया गया है. इस पर मौसम की मार कुछ खास नहीं पड़ती और पिच क्यूरेटरों के लिए भी इसे मेंटेन रखना आसान होता है. ऐसे में यह पिच कैसा कमाल दिखाती है यह देखने वाली बात होगी.

PBKS vs RCB weather Report

धर्मशाला की हसीन वादियों में IPL के लिए इस्तेमाल हो रहे बाकी शहरों की तरह गर्मी का प्रकोप नहीं है. यहां मौसम सुहाना बना हुआ है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 21°C से 22°C तक रहेगा, जबकि बादल भी रह रह कर आंख-मिचोली खेलेंगे. मैच शुरू होने के वक्त पारा यहां 20°C पर आ जाएगा. हवा में नमी की बात करें तो यह 44 फीसदी है और दिन में आज यहां बारिश की 61 फीसदी चांस हैं, लेकिन शाम के वक्त जब मैच शुरू होने का समय है, तब यहां बारिश के कोई आसार नहीं है.

2024-05-09T09:52:53Z dg43tfdfdgfd