IPL 2024 PLAYOFFS: गजब का IPL 2024! 55 मैचों के बाद भी किसी की प्लेऑफ में नहीं एंट्री, रेस में 9 टीमें

IPL 2024 Playoff all teams scenario: आईपीएल 2024 में कमाल ही हो रहा है. 10 टीमों के बीच जारी ट्रॉफी जीतने की जंग में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आलम यह है कि अभी तक एक भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. 15 मुकाबले अभी और खेले जाने हैं. मुंबई इंडिंयस को छोड़कर बाकी सभी 9 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 16-16 अंक लेकर क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर हैं. आइए जानते हैं प्लेऑफ में हर टीम के पहुंचने का पूरा समीकरण.

कोलकता नाइटराइडर्स - श्रेसय अय्यर की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 8 जीते हैं और 3 हार हैं. टीम के 16 अंक हैं. तीन मैच बाकी हैं. एक जीत के साथ टीम टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. पॉइंट्स टेबल में टीम पहले नंबर पर है. 

राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन की कप्तानी में यह सीजन खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर की तरह ही आरआर के भी 16 अंक हैं. उसने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 8 जीते हैं और 2 हारे हैं. चार मैच बाकी हैं. एक जीत के साथ टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. पॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे नंबर पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. चेन्नई ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 5 हार शामिल हैं. बचे हुए तीन मैचों में से टीम को 2 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे या तीनों जीतकर टीम प्लेऑफ की रेस के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. एसआरएच ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 5 हार शामिल हैं. बचे हुए तीन मैचों में से टीम को 2 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे या तीनों जीतकर टीम प्लेऑफ की रेस के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम यह आईपीएल सीजन खेल रही है. टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें 6 जीत और 5 हार शामिल हैं. टीम का रनरेट -0.371 है. ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 3 मैचों में से दो बड़े अंतर से या फिर तीनों ही जीतने होंगे तब टॉप-4 में एंट्री हो जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स - ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम यह आईपीएल सीजन खेल रही है. टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें 5 जीत और 6 हार शामिल हैं. टीम का रनरेट -0.442 है. पॉइंट्स टेबल में टीम 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, तभी टॉप-4 में जगह बनाना संभव है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में आरसीबी की टीम यह आईपीएल सीजन खेल रही है. टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीत और 7 हार शामिल हैं. टीम का रनरेट -0.049 है. पॉइंट्स टेबल में टीम 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि रन रेट बेहतर होने के साथ-साथ टीम के 14 अंक हो जाएं और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

पंजाब किंग्स - पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीत और 7 हार शामिल हैं. टीम का रनरेट -0.187 है. पॉइंट्स टेबल में टीम 8 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है. ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि रन रेट बेहतर होने के साथ-साथ टीम के 14 अंक हो जाएं और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा कि पंजाब के पक्ष में आएं.

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीत और 7 हार शामिल हैं. टीम का रनरेट -1.320 है. पॉइंट्स टेबल में टीम 8 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है. ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि रन रेट बेहतर होने के साथ-साथ टीम के 14 अंक हो जाएं और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह आईपीएल सीजन खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम लगभग बाहर हो चुकी है. टीम ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 4 जीत मिली हैं और 8 हार का सामना करना पड़ा है. टीम बचे हुए दोनों मैच भी जीत जाती है तो सिर्फ 12 अंक ही होंगे, जोकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं हैं.

2024-05-07T07:31:05Z dg43tfdfdgfd