IPL 2024 POINTS TABLE: मुंबई की जीत और पंजाब की हार के बाद कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? जानें ताज़ा अपडेट

IPL 2024 Points Table Update: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को शिकस्त दी. मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 9 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगाई है, जबकि पंजाब को नुकसान पहुंचा है. जीत के बाद मुंबई के पास 6 प्वाइंट्स हो गए हैं. दूसरी तरफ पंजाब के पास 4 ही प्वाइंट्स हैं. तो आइए जानते हैं मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले के बाद प्वाइंट्स कितनी बदल गई है. 

जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 6 प्वाइंट्स और -0.133 और के नेट रनरेट के साथ 7वें नंबर पर आ गई है. मुकाबला गंवाने वाली पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स और -0.251 के नेट रनरेट के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है. 

ये हैं टेबल की टॉप-4 टीमें

टेबल की टॉप-4 टीमों की तरफ देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स अव्वल नंबर पर दिखाई देती है. राजस्थान ने अब तक 7 में से 6 मैच जीत लिए हैं, जिसके बाद उनके पास 12 प्वाइंट्स मौजूद हैं. फिर कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. कोलकाता के पास +1.399, चेन्नई के पास  +0.726 और हैदराबाद के पास +0.502 का नेट रनरेट मौजूद है. 

बाकी टीमों का ऐसा है हाल 

आगे बढ़ते हुए लखनऊ सुपर जांयट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें छठे और सातवें नंबर पर हैं. लखनऊ के पास +0.038, दिल्ली के पास -0.074 और मुंबई इंडियंस के पास -0.133 का नेट रनरेट मौजूद है. इसके बाद पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स और -0.251 के नेट रनरेट के साथ नौवें नंबर पर मौजूद है. 

फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टेबल में सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर है. बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है. बेंगलुरु के पास 2 प्वाइंट्स मौजूद हैं. टेबल में आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है, जिसक पास 2 प्वाइंट्स हैं. 

 

ये भी पढे़ं...

PBKS vs MI: मुंबई की 9 रनों से रोमांचक जीत, पंजाब को उसी के घर में रौंदा

2024-04-19T01:29:50Z dg43tfdfdgfd