IPL 2024, RCB PLAYOFFS SCENARIO: अब ये 4 टीमें हारीं तभी खुलेगी कोहली की RCB की किस्मत, आसान नहीं है प्लेऑफ का रास्ता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. आरसीबी ने गुरुवार (9 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रनों से हरा दिया. आरसीबी की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 7 चौके और छह छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 92 रन बनाए. आरसीबी ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है. 

वैसे आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता अब भी काफी मुश्किल दिख रहा है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के फिलहाल 12 मैचों में दस अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. हालांकि अच्छी बात यह है कि उसका नेट-रनरेट अब प्लस (0.217) में है. आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मुकाबले खेलने हैं. अगर आरसीबी अपने बाकी दोनों मैच जीत जाती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है. आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. 

यूं तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई कर सकती है RCB

♦ चेन्नई की टीम को गुजरात, राजस्थान और आरसीबी के खिलाफ हार मिले.

♦ सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात और पंजाब के खिलाफ हार मिले.

♦ दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी और लखनऊ से हार जाए.

♦  लखनऊ की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराए, लेकिन मुंबई से हार जाए.

यदि उपरोक्त समीकरण फिट बैठता है तो आरसीबी के पास तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास चौथे स्थान पर रहकर क्वालिफाई करने का अच्छा मौका है. अगर दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दे तो भी आरसीबी तीसरे स्थान पर रह सकती है क्योंकि ऋषभ पंत की टीम का नेट-रनरेट आरसीबी की तुलना में खराब है.

ये समीकरण फिट बैठे तो चौथे स्थान पर रहकर करेगी क्वालिफाई

♦ आरसीबी को अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि SRH और CSK अपने बाकी मैच हारे. अगर SRH और CSK दोनों ही टीमें 16-16 अंकों तक पहुंच गईं तो आरसीबी की संभावनाएं खत्म हो जाएगी क्योंकि वह 14 अंक तक ही पहुंच सकती है.

♦ हालांकि SRH और CSK में से कोई एक टीम 16 या 18 अंकों तक पहुंचती है और दूसरी टीम 14 अंकों के साथ समाप्त होती है तो आरसीबी की उम्मीदें जिंदा रहेंगी.

♦ ऐसे में आरसीबी और दो अन्य टीमों के 14-14 अंक रहेंगे.

हालांकि ऐसे स्थिति में आरसीबी का नेट-रनरेट सीएसके/एसआरएच और एलएसजी/डीसी से बेहतर होना चाहिए. आरसीबी चाहेगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 14 मई को होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे क्योंकि लखनऊ का नेट-रनरेट कम है.

आईपीएल 2024 के बाकी मैचों का शेड्यूल

10 मई   GT vs CSK  अहमदाबाद

11 मई   KKR vs MI  कोलकाता

12 मई   CSK vs RR  चेन्नई

12 मई   RCB vs DC  बेंगलुरु

13 मई   GT vs KKR  अहमदाबाद

14 मई   DC vs LSG  दिल्ली

15 मई   RR vs PBKS  गुवाहाटी

16 मई   SRH vs GT  हैदराबाद

17 मई   MI vs LSG  मुंबई

18 मई   RCB vs CSK   बेंगलुरु

19 मई   SRH vs PBKS  हैदराबाद

19 मई   RR vs KKR  गुवाहाटी

21 मई   क्वालिफायर-1  अहमदाबाद

22 मई   एलिमिनेटर  अहमदाबाद

24 मई   क्वालिफायर-2  चेन्नई

26 मई   फाइनल  चेन्नई

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-05-10T06:12:36Z dg43tfdfdgfd