IPL 2024, RR VS DC: प्लेऑफ की रेस हुई और रोमांचक, DELHI CAPITALS ने RAJASTHAN ROYALS को 20 रन से हराया... जानिए कौन रहा मैच का हीरो

IPL 2024 का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच को दिल्ली ने 20 रनों से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली 5वें नंबर पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की रेस में अब भी बरकरार है. बता दें कि दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और इतने ही अंक चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में राजस्थान 201 रन ही बना सकी. हालांकि राजस्थान अंक तालिका में पहले नंबर पर अब भी बनी हुई है.

अभिषेक पोरेल और जैक फ्रेजर ने खेला तूफानी पारी

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक फ्रेजर मेकगर्क ने 20 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन ने की. अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए.

संजू सैमसन की पारी गई बेकार 

222 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. तब टीम का स्कोर 4 रन था. इसके बाद सेमसन और शुभम दुबे ने टीम को संभाला. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा  46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. सेमसन ने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके मारे. सेमसन के आउट होने के बाद मैच में राजस्थान की वापसी नहीं हो पाई. टीम में सेमसन के बाद सबसे ज्यादा  रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए.  कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कुलदीप ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स:संजू सैमसन (कप्तान/विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल,रोवमैन पॉवेल,  रियान पराग, डोनोवन फरेरा, आवेश खान,शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल,  संदीप शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), जैक फ्रेजर मेकगर्क, अभिषेक पोरेल,ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, शाई होप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें :
 

2024-05-08T04:17:52Z dg43tfdfdgfd