IPL 2024, RR VS SRH PITCH REPORT, WEATHER: राजस्थान-हैदराबाद मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2024, RR (Rajasthan Royals) vs SRH (Sunrisers Hyderabad) Pitch Report And Hyderabad Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पॉइंट्स टेबल में नंबर.1 टीम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होगा। ये इस सीजन का 50वां मुकाबला भी है। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है और आज अगर उसने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया तो वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे।

टूर्नामेंट में आज राजस्थान और हैदराबाद की टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पूरे टूर्नामेंट शानदार खेल दिखाते हुए अपने 9 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक मैच गंवाया है। इस दमदार प्रदर्शन से वे 16 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर हैं। वो पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। उधर दूसरी तरफ है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिसने मौजूदा सीजन में रनों के तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं। हैदराबाद की टीम ने अब तक खेले अपने 9 मैचों में 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वे 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर हैं। अगर आज उन्होंने राजस्थान को मात दी तो वे टॉप-4 में मजबूती से एंट्री हासिल कर लेंगे। अब जानते हैं आज के मैच में कैसी होगी पिच और आज कैसा है हैदराबाद के मौसम की स्थिति।

RR vs SRH Dream11 Prediction: राजस्थान-हैदराबाद मैच के लिए शानदार ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके देखें

राजस्थान रॉयल्स-सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs SRH Pitch Report)

आज राजस्थान रॉयल्स और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच होने वाला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच लगातार बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती आई है और आज भी उम्मीद यही की जा रही है। अब तक यहां खेले गए तीन मुकाबलों में जमकर रन बने हैं जिसमें हैदराबाद द्वारा बनाए गए 277 रनों का आईपीएल रिकॉर्ड स्कोर भी शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा कारगर साबित हुई है, ऐसे में आज भी वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेंगे। जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास अच्छे बल्लेबाजी क्रम के साथ-साथ बेहतरीन बॉलिंग अटैक भी मौजूद है और हैदराबाद की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, ऐसे में राजस्थान की टीम दोनों पक्षों में इस पिच पर मेजबान हैदराबाद को कड़ी चुनौती दे सकती है।

SRH vs RR Winner Prediction: आज का मैच हैदराबाद और राजस्थान में कौन जीतेगा? यहां जानिए प्रेडिक्शन

आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad Weather Today)

राजस्थान और हैदराबाद का ये मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है। हैदराबाद में इस समय जबरदस्त गर्मी हो रही है और शाम का मैच होने के बावजूद तपिश कम नहीं होगी। दिन में अच्छी धूप रही है, लेकिन आज उमस इतनी नहीं है। आज हैदराबाद में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान की बात करें तो आज हैदराबाद में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।

राजस्थान और हैदराबाद की टीमें (RR and SRH Squads)

राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन और डोनोवन फरेरा।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन और सनवीर सिंह।

2024-05-02T10:23:40Z dg43tfdfdgfd