IPL 2024, SRH VS RR DREAM11 PREDICTION: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला आज, चुने बेस्ट ड्रीम 11 फैंटेसी टीम में इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

SRH vs RR Dream11 Prediction Today Match in Hindi, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals XI: इंडियन प्रीमियर लीग का आज 50वां मुकाबला है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम लगातार दो मुकाबला हारकर यहां पहुंची है जबकि राजस्थान लगातार चार मुकाबला जीत चुकी है। संजू सैमसन की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है, लेकिन हैदराबाद को दोबारा जीत की पटरी पर लौटना होगा। पिछले दो मुकाबलों में हैदराबाद की कमी सामने आई है और वह चेज करते हुए दोनों मुकाबले हारी है। ऐसे में हैदराबाद को अपनी गलती सुधारनी होगी।

प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम (SRH vs RR Position in Points Table)

9 मैच में 8 जीत दर्ज कर चुकी राजस्थान की टीम 16 अंक के साथ टेबल टॉपर है। वह शुरुआत से ही नंबर वन की पोजिशन पर बनी हुई है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 अंक के साथ 5वें नंबर पर है और वह अब तक खेले गए 9 मैच में 5 अपने नाम किया है।

SRH बनाम RR मैच हेड टू हेड(SRH vs RR Match Head to Head)

HyderabadvsRajasthan
18Matches Played18
9Won9
217Highest Score220
0No Result0
127Lowest Score102

हैदराबाद-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट (SRH vs RR Pitch Reports in Hindi)

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है और आज जब एक से एक स्टार बल्लेबाजों से सजी दो टीमें मैदान पर होंगी तो जाहिर तौर पर खूब रन बनने की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजों में इस विकेट पर अब तक ज्यादातर विकेट तेज गेंदबाजों को मिले हैं।

हैदराबाद की बैटिंग और बॉलिंग (SRH Batting and Bowling Analysis)

चेज करते हुए यह टीम परेशान दिखी है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने बाकियों को खूब परेशान किया है। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज रन तो बना रहे थे, लेकिन चेज करते हुए ये परेशान दिखे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो टी नटराजन को छोड़ कर कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा है।

राजस्थान की बैटिंग और बॉलिंग (Rajasthan Batting and Bowling Analysis)

राजस्थान की बैटिंग और बॉलिंग दोनों इस सीजन टॉप क्लास रही है। बैटिंग में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग अपने प्राइम फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी टीम कमाल कर रही है। ट्रेंट बोल्ट के अलावा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन अच्छा कर रहे हैं।

राजीव गांधी स्टेडियम रनों से भरी है और इस पिच पर हैदराबाद आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ा स्कोर 287 रन खड़ा कर चुकी है। ऐसे में राजस्थान के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। मैच से पहले आइए जानते है ड्रीम इलेवन टीम।

राजस्थान और हैदराबाद मैच की ड्रीम इलेवन टीम (RR vs SRH Dream11 Team Prediction Today Match)

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन, जोस बटलर

बैटर- ट्रेविस हेड, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस

गेंदबाज- टी नटराजन, जयदेव उनडकट, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट

कप्तान- संजू सैमसन

उप-कप्तान- ट्रेविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( SRH vs RR Dream 11 Prediction Match 50th )

विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh Buttler ), संजू सैमसन ( Sanju Samson ), हेनरिक क्लासेन ( Henreich Klassen ).

बल्लेबाज: ट्रैविस हेड ( Travis Head ), अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma ), यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ).

ऑलराउंडर: ऐडन मारक्रम ( Aiden Markram ), रियान पराग ( Riyan Parag ).

गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ), संदीप शर्मा ( Sandeep Sharma ), टी नटराजन ( T Natrajan ).

राजस्थान बनाम हैदराबाद मैच की ड्रीम 11 टीम (RR vs SRH Dream11 Team Prediction Today Match)

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन, जोस बटलर

बैटर- ट्रेविस हेड, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस

गेंदबाज- टी नटराजन, जयदेव उनडकट, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट

कप्तान- हेनरिक क्लासेन

उप-कप्तान- ट्रेविस हेड

राजस्थान बनाम हैदराबाद मैच की ड्रीम 11 टीम (Best Dream11 Teamfor RR vs SRH Prediction Today Match)

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन, जोस बटलर

बैटर- ट्रेविस हेड, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस

गेंदबाज- टी नटराजन, जयदेव उनडकट, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट

कप्तान- जोस बटलर

उप-कप्तान- ट्रेविस हेड

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड:

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड-

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल।

2024-05-02T03:03:52Z dg43tfdfdgfd