IPL 2024: मयंक यादव की फिटनेस ने दे दिया जवाब! तो IPL 2024 से बाहर होने की कगार पर दीपक चाहर

नई दिल्ली: दीपक चाहर और मयंक यादव इस आईपीएल सीजन में शायद अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं। दोनों को सीजन के बीच में चोट लगी और ये अब अपनी-अपनी टीमों के बाकी मैचों में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर संदेह बना हुआ है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दीपक चोटिल हो गए हैं और उनकी स्थिति अच्छी नहीं लग रही। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कैसी विश्वनाथन ने कहा, 'मैं ये नहीं कह सकता कि दीपक पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके खेलने पर संदेह है।' दीपक को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए थे।

पंजाब किंग्स से भिड़ेगी चेन्नई

चेन्नई को अपना अगला मैच रविवार को धर्मशाला में फिर से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। लेकिन 14 करोड़ में खरीदे गए दीपक वहां नहीं गए हैं। विश्वनाथन ने बताया, 'वो चेन्नई में ही रुके हैं। हम मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।'

मयंक यादव का भी यह सीजन खेलना मुश्किल

मयंक भी 3.1 ओवर फेंकने के बाद लखनऊ के पिछले मैच में मैदान से बाहर चले गए थे। सूत्रों के मुताबिक, उनकी कमर में पहले भी खिंचाव था, जिसकी वजह से वो कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्हें फिर से वही परेशानी हुई।

आईपीएल की शुरुआत में मयंक की रफ्तार की काफी चर्चा हो रही थी, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की बातें भी चल रही थीं। लेकिन फिटनेस की समस्या उनकी राह में रोड़ा बन गई है और इस सीजन लखनऊ के लिए उनका फिरसे खेलना मुश्किल लग रहा है। लखनऊ के अभी 12 अंक हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने बाकी चार मैचों में से कम से कम दो मैच जीतने जरूरी हैं। उनका अगला मैच रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-03T17:42:18Z dg43tfdfdgfd