IPL MOST EXPENSIVE FIGURES: मोहित शर्मा के नाम जुड़ा आईपीएल इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड, बना सबसे महंगा स्पेल

IPL most expensive figures: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. मोहित ने बुधवार को यहां नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान चार ओवर के अपने स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 73 रन लुटा दिए. दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान मोहित ने पारी के 20वें ओवर में 31 रन लुटा दिए. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मोहित के इस ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया.

पंत ने 43 गेंदों में 88 रनों की नाबाद और धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने मोहित की 19 गेंदों में 62 रन बनाए. मोहित आईपीएल मैच में 70 से अधिक रन देने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनके बाग बासिल थम्पी हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में चार ओवर में 70 रन लुटाए थे.

'घर का भेदी लंका ढाए...', मार्कस स्टोयनिस के मैच विनिंग शतक के पीछे MS Dhoni का हाथ, जानिए पूरा मामला

मोहित के अलावा अजमतउल्लाह जजई ने चार ओवर में 33, राशिद खान ने चार ओवर में 35, नूर अहमद ने तीन ओवर में 36 रन लुटा दिए. संदीप वॉरियर केवल सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. दिल्ली के लिए पंत और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की शतकीय साझेदारी की. पटेल ने 43 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली.

पंत ने 43 गेंदों पर पांच चौके और आठ छक्कों के सहारे 88 रनों की तूफानी खेली. उनके अलावा जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने 23 और ट्रिस्टन स्टब्स ने सात गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रनों की पारी खेली. गुजरात टाइटंस के लिए संदीप वारियर ने तीन और नूर अहमद ने एक विकेट अपने नाम किया.

IPL इतिहास के टॉप-10 सबसे महंगे गेंदबाज

मोहित शर्मा(GT)- 4 ओवर में 73 रन vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली

बासिल थम्पी (SRH)- 4 ओवर में 70 रन vs RCB, बेंगलुरु

यश दयाल (GT)- 4 ओवर में 69 रन vs KKR, अहमदाबाद

रीस टॉप्ली (RCB)- 4 ओवर में 68 रन vs SRH, बेंगलुरु

ईशांत शर्मा (SRH)- 4 ओवर में 66 रन vs CSK, हैदराबाद

मुजीब उर रहमान (KXIP)- 4 ओवर में 66 रन vs SRH, हैदराबाद

अर्शदीप सिंह (PBKS)- 3.5 ओवर में 66 रन vs मुंबई इंडियंस, मोहाली

मफाका (MI)- 4 ओवर में 66 रन vs SRH, हैदराबाद

उमेश यादव(DD)- 4 ओवर में 65 रन vs RCB, दिल्ली

संदीप शर्मा (KXIP)- 4 ओवर में 65 रन vs SRH, हैदराबाद

एनरिक नॉर्टजे (DC)- 4 ओवर में 65 रन vs मुंबई इंडियंस, वानखेडे स्टेडियम

सिद्धार्थ कौल (SRH)- 4 ओवर में 64 रन vs मुंबई इंडियंस, शारजाह

जोश हेजलवुड (RCB)- 4 ओवर में 64 रन vs पंजाब किंग्स, ब्रेबोर्न (मुंबई)

2024-04-24T17:26:23Z dg43tfdfdgfd