IPL VS PSL: विदेशी प्लेयर्स, एक समान टाइमिंग... वो 3 कारण जो IPL से टकराते ही PSL को कर देंगे बर्बाद

IPL vs PSL: आईपीएल की नकल करके पाकिस्तान ने 2016 में PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत की थी। दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग आईपीएल के सामने पीएसएल की औकात किसी से छिपी नहीं है।

लाहौर: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के चलते वहां का क्रिकेट बोर्ड मजबूरन पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग की तारीखों को आगे बढ़ा सकता है। कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट का 10वां एडिशन अप्रैल-मई के विंडो में खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है कि आईपीएल से उसकी सीधी टक्कर होगी। दोनों टूर्नामेंट एकसाथ खेले जाएंगे। क्या पाकिस्तान सुपर लीग, आईपीएल जैसी दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग का सामना कर पाएगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं वो तीन कारण क्यों पीएसएल का आयोजन आईपीएल के साथ करवाना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की महाभूल होगी।विदेशी प्लेयर्स की पहली पसंद IPL

वैसे तो टॉप के सारे विश्व स्तरीय विदेशी खिलाड़ी पीएसएल नहीं बल्कि सिर्फ आईपीएल खेलना पसंद करते हैं, लेकिन प्रॉपर टी-20 फ्रैंचाइजी प्लेयर्स जैसे रोवमैन पॉवेल, शेन रदरफोर्ड, सिकंदर रजा, ल्यूक वुड, राइली रूसो, शेमार जोसफ, शाई होप और डेविड विली ही आईपीएल के साथ-साथ पीएसएल 2024 में नजर आए थे। पिछले कुछ सीजन में आंद्रे रसेल, राशिद खान और सुनील नरेन भी पीएसएल खेलते नजर आए थे। यदि दोनों टूर्नामेंट्स की तारीख आपस में टकराती है तो विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद क्या होगी, किसी को बताने की जरूरत नहीं।

मैच टाइमिंग भी लगभग एक जैसी​

पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले आईपीएल की ग्लोबल डिमांड ज्यादा है। इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया के हर क्रिकेट लविंग नेशन में देखा जाता है, जिसकी भारतीय समयानुसार शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होती है। पाकिस्तान में भी आईपीएल की यही टाइमिंग है। ऐसे में सिर्फ आधे घंटे के गैप में आईपीएल और पीएसएल के अधिकतर मुकाबलों का समय एख ही होने वाला है। ऐसे में पीएसएल की व्यूवरशिप कम होना तय है। वैसे ही टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में कम होते फैंस एक चिंता का विषय है।

PSL vs IPL, सीधी लड़ाई की शुरुआत

बढ़ते टी-20 क्रिकेट के दौर में अलग-अलग देशों में साल भर टी-20 लीग खेली जा रही है। बावजूद इसके आईपीएल की विंडो से कोई भी क्रिकेट बोर्ड अपनी तारीखें क्लैश नहीं करता। इतना ही नहीं अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति भी देता है। मगर इस वक्त पीएसएल के पास कोई अलग से विंडो नहीं है, ऐसे में सिर्फ वही प्लेयर्स पाकिस्तान पहुंचते हैं, जो इंटरनेशनल ड्यूटी नहीं कर रहे, जो या तो अपनी टीम से बाहर चल रहे हैं या फिर संन्यास से चुके हैं। यदि 2025 में आईपीएल और पीएसएल दोनों ही टूर्नामेंट एकसाथ आयोजित करवाए जाते हैं तो इनकी सीधी टक्कर हो जाएगी, ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग के सामने अस्तित्व का संकट आना लाजिमी है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-06T02:51:31Z dg43tfdfdgfd