LEGENDS LEAGUE CRICKET IN KASHMIR: आज से कश्मीर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट, जानिए टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ

Legends League Cricket in Kashmir: कश्मीर में एक बार फिर क्रिकेट की बहार आने वाली है. यहां शिखर धवन, इरफान पठान, सुरेश रैना, इयान बेल और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज धूम मचाने वाले हैं. कश्मीर में 38 साल बाद ऐसा होने जा रहा है, जब फैन्स स्टेडियम में दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकेंगे.

दरअसल, कश्मीर में आज (20 सितंबर) से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) शुरू होने जा रही है. यह इस लीग का तीसरा सीजन रहेगा. पिछले सीजन में हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स ने सुरेश रैना की अर्बनराइजर्स  हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था. इस बार टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिसका फाइनल 16 अक्‍टूबर को श्रीनगर के बख्‍शी स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

1986 में हुआ था भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे

बता दें कि इससे पहले यानी आखिरी बार कश्मीर में 38 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था. उसके बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ और ना ही इंटरनेशनल खिलाड़ी यहां मैदान पर उतरे हैं.

अब लीजेंड क्रिकेट लीग के जरिए कश्मीर में क्रिकेट का माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. यह राज्य के लिए एक अच्छी पहल भी है. हालांकि इस बीच घरेलू टूर्नामेंट के तहत मुकाबले जरूर होते रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को लेकर कोई लीग या मुकाबला नहीं हुआ है.

6 टीमें 25 मैच खेलेंगी, फाइनल श्रीनगर में होगा

आखिरी बार सितंबर 1986 को हुए वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था. यह मैच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम पर हुआ था. इस बार फ्रेंचाइजी लीग होगी, जिसका आगाज 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगा. इसमें 6 टीमें 25 मैच खेलेंगी.

कितने बजे शुरू होंगे मैच?

लेजेंड्स लीग क्रिकेट का लाइव टेलीकास्‍ट स्‍टार स्‍पोट्स नेटवर्क पर और लाइव स्‍ट्रीमिंग फैनकोड एप पर होगी. लीग के ज्‍यादातर मुकाबले शाम 7 बजे शुरू होंगे, मगर कुल मैच दोपहर तीन बजे खेले जाएंगे.

कश्मीर में 2 मैच हुए, दोनों में भारतीय टीम हारी

कश्मीर में अब तक 2 ही इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. यह दोनों ही वनडे मैच रहे, जो श्रीनगर में हुए. पहला मैच 13 अक्टूबर 1983 को हुआ था, जिसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1986 में हुए मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत हारा था. इस तरह भारतीय टीम कश्मीर में कोई मैच नहीं जीत सकी.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में 6 टीमों के कप्‍तान

इंडिया कैपिटल्‍स - इयान बेल

गुजरात ग्रेट्स - शिखर धवन

कोणार्क सूर्या - इरफान पठान

मणिपाल टाइगर्स - हरभजन सिंह

अर्बनराइजर्स हैदराबाद - सुरेश रैना

सदर्न सुपर स्‍टार्स - दिनेश कार्तिक

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सभी 6 स्क्वॉड

इंडिया कैपिटल्स: एशले नर्स, बेन डंक, ड्वेन स्मिथ, कॉलिन डी ओरांडहोम, नमन ओझा, धवल कुलकर्णी, क्रिस मपोफू, फैज़ फज़ल, इकबाल अब्दुल्ला, किर्क एडवर्ड्स, राहुल शर्मा, पंकज सिंह, ज्ञानेश्वर राव, भरत चिपली, परविंदर अवाना सुयाल, मुरली विजय और इयान बेल.

साउथर्न सुपरस्टार: दिनेश कार्तिक, एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, श्रीवत्स गोस्वामी, हामिद हसन, नाथन कूल्टर नाइल, चिराग गांधी, सुबोथ भाटी, रॉबिन बिस्ट, जेसल कारी, चतुरंगा डी सिल्वा और मोनू कुमार.

गुजरात ग्रेट्स: क्रिस गेल, लियम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लेंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत और शिखर धवन.

तोयम हैदराबाद: सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, और पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, जॉर्ज वर्कर, इसुरु उदाना, रिक्की क्लार्क, स्टुअर्ट बिन्नी, जसकरन मल्होत्रा, चैडविक वाल्टन, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप और योगेश नागर.

कोणार्क सूर्या ओडिशा: इरफान पठान, यूसुफ पठान, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी. दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लाफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, अंबाती रायुडू और नवीन स्टीवर्ट.

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मिरे, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज़ सिंह, प्रवीण गुप्ता और सौरभ तिवारी.

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-09-20T03:45:30Z dg43tfdfdgfd