LOWEST T20 SCORE: पूरी टीम 12 रन पर ढेर, सात बल्लेबाज 0 पर लौटे; जापान की टीम ने रच डाला इतिहास

Lowest Score T20: IPL 2024 में इन दिनों टीम बड़े-बड़े स्कोर बना रही हैं, लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम मात्र 12 रनों पर ऑल-आउट हो गई है. ये मामला है हाल ही में हुए जापान बनाम मंगोलिया मैच का. मंगोलियाई क्रिकेट टीम ने 7 महीनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है. मंगोलिया की टीम पहली बार एशियन गेम्स में खेलती हुई दिखाई दी थी. जापान के खिलाफ मैच में मंगोलिया मात्र 12 रन पर आउट हो गई है, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इसी के साथ जापान ने इस मैच को 205 रनों के अंतर से जीत लिया है. इससे पहले एक टीम केवल 10 रनों के स्कोर पर सिमट चुकी है.

12 रन पर ऑल-आउट हो गई मंगोलिया

मंगोलियाई टीम अभी जापान का दौरा कर रही है. उनके बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज के दूसरे मैच में जापान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलियाई टीम की पारी की पहली ही गेंद पर विकेट गिर गया था. एक-एक कर सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटते चले गए और 11 खिलाड़ियों में से 7 ऐसे रहे, जो एक भी रन नहीं बना पाए. जापान की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा काटो-स्टैफर्ड ने 3.2 ओवरों में मात्र 7 रन देकर 5 विकेट लिए.

मंगोलिया के लिए क्रिकेट का सफर संघर्षपूर्ण

मंगोलियाई टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है. मंगोलिया का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला मैच 27 सितंबर, 2023 को खेला था. उस मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 314 रन बना डाले थे. वहीं मंगोलिया के खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 41 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई थी. वहीं अपने दूसरे मैच में भी उन्हें मालदीव्स के हाथों 9 विकेट से बहुत बड़ी हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: हेड-अभिषेक की धुआंधार बैटिंग, सचिन तेंदुलकर के उड़े होश; दे डाला हैरतंगेज रिएक्शन

2024-05-09T04:44:18Z dg43tfdfdgfd