MI VS PBKS: जीत के बाद भी हार्दिक को हो गया नुकसान, BCCI ने इस वजह से ठोका जुर्माना

Hardik Pandya SLAPPED Fine: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला. मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर पांच बार की चैंपियन मुंबई के होश उड़ा दिए. उन्होंने अंत तक पंजाब की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब को नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को खामियाजा भुगतना पड़ा है. स्लो ओवर रेट को लेकर पंड्या पर भारी जुर्माना लगाया गया है.

बीसीसीआई ने मैच के बाद एक बयान में कहा, "मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 18 अप्रैल को पीसीए के न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति को बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है.''

स्लो ओवर रेट को लेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का इस सीजन में यह पहला अपराध था. बोर्ड ने बयान में आगे कहा कि आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.''

PBKS बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी, MI के कप्तान हार्दिक पंड्या भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके

मैच की बात करें तो मुंबई ने पंजाब को 193 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पावरप्ले के अंदर ही 14 रन तक अपने चार विकेट खो दिए. इसके बाद 10वें ओवर तक उसका स्कोर 77/6 हो चुका था. हालांकि आशुतोष ने एक छोर संभाले रखा और 28 गेंदों में सात छक्कों और दो चौकों मदद से 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब मैच हार गई.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने जीत के बाद कहा, ''क्रिकेट बहुत अच्छा खेल है. इसमें सभी के धैर्य की परीक्षा ली जाती है. हमने मैच से पहले ही इस बारे में बात की थी कि इसमें आपके करेक्टर का टेस्ट होगा. स्वाभाविक रूप से आपको लगता है कि आप मुकाबले में आगे हैं, लेकिन हम जानते थे कि आईपीएल में कभी भी कुछ भी हो सकता है.''

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सात मैचों में तीन जीत और चार हार के बाद अब छह अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है.

2024-04-19T03:32:02Z dg43tfdfdgfd