ORANGE, PURPLE CAP IPL POINT TABLE STANDINGS UPDATED:आईपीएल 2024 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद देखें लेटेस्ट ऑरेंज, पर्पल, पॉइंट टेबल के अपडेट

Orange, Purple Cap, IPL Point Table Standings Updates: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 34वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुई। मैच में मेजबान टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की शुरुआत खराब रही। अजिंक्य रहाणे(36) और रवींद्र जडेजा(54*) ने सधी हुई पारियां खेलकर टीम सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। लेकिन अंत में एमएस धोनी के बल्ले से निकले 9 गेंद में 28 रन ने चेन्नई को 176 रन तक पहुंचा दिया। ऐसे में जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रख दी थी। डिकॉक 54 और केएल राहुल 82 रन बनाकर आउट हुए। अंत में निकोलस पूरन ने 28 और मार्कस स्टोइनिस ने 8 रन की पारी खेलकर लखनऊ को जीत की दहलीज 19 ओवर में 8 विकेट शेष रहते पार करा दी।

लखनऊ-चेन्नई मुकाबले के बाद नहीं हुई अंक तालिका में उठापटक(IPL 2024 Points Table After LSG vs CSK Match)

लखनऊ सुपर जायंट्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद अंक तालिका में दो अंक लखनऊ के खाते में बढ़े लेकिन नेट रन रेट में रद्दोबदल के बाद भी टीम की पोजीशन में कोई अंतर नहीं आया। दोनों टीमों के खाते में 7 मैच में 4 जीत और 3 हार के साथ 8 अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स नेट रन रेट में गिरावट के साथ तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स नेट रन रेट में इजाफे के बाद पांचवें पायदान पर काबिज हैं। मैच से पहले भी दोनों टीमें इसी पोजीशन पर काबिज थीं। राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 मैच में 6 जीत के साथ पहले पायदान पर और केकेआर 6 मैच में 4 जीत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। ऐसा है अंक तालिका का पूरा हाल....

क्रमांकटीममैचजीतहारटाई/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
1राजस्थान रॉयल्स (RR)070601000.67712
2कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)060402001.39908
3चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)070403000.52908
4सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)060403000.50208
5लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)070403000.12308
6दिल्ली कैपिटल्स (DC)07030400-0.07406
7मुंबई इंडियंस (MI)07030400-0.13306
8गुजरात टाइटंस (GT)07030400-1.30306
9पंजाब किंग्स (PBKS)07020500-0.25104
10रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB)07010400-1.18502

विराट का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार, राहुल की टॉप-5 में एंट्री ( IPL 2024 Orange Cap)

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 82 रन की पारी खेलने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट में एंट्री कर ली है। विराट कोहली 7 मैच में 361 रन के साथ पहले, रियान पराग 7 मैच में 307 रन के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 7 मैच में 297 रन के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं। केएल राहुल के खाते में 7 मैच में 281 रन हो गए हैं और वो चौथे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहुंच गए हैं। वहीं सुनील नरेन 6 मैच में 276 रन के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं। ये हैं रनों की रेस में सबसे आगे चल रहे पांच खिलाड़ी।

क्रमांकप्लेयरपारीरन
1विराट कोहली7361
2रियान पराग7307
3रोहित शर्मा7297
4केएल राहुल7281
5सुनील नरेन6276

विकेटों की रेस में बुमराह सबसे आगे, मुस्तफिजुर ने मजबूत की स्थिति( IPL 2024 Purple Cap)

सीएसके और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 8 विकेट गिरे इससे पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 पर चल रहे गेंदबाजों की स्थिति में कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ा। एक विकेट चटकाकर सीएसके के लिए खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान 6 मैच में 11 विकेट के साथ चौथे पायदान पर मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं। पहले पायदान पर जसप्रीत बुमराह का दबदबा 13 विकेट के साथ बना हुआ है। वहीं 12-12 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल और गेराल्ड कोएत्जी दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। सैम कुरेन 10 विकेट चटकाकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

क्रमांकखिलाड़ीमैचविकेट
1जसप्रीत बुमराह0713
2युजवेंद्र चहल0712
3गेराल्ड कोएत्जी0712
4मुस्तफिजुर रहमान0611
5सैम कुरेन0710

नोट: अंक तालिका, ऑरेंज कैप पर्पल कैप की स्थिति लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद की है।

2024-04-19T20:35:53Z dg43tfdfdgfd