PARIS OLYMPICS 2024 का VIP एक्सपीरियंस, खिलाड़ियों से मुलाकात के लिए खर्च करने होंगे 4 करोड़ रुपये!

आगमी 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होने वाले पेरिस ओलंपिक का जुनून चरम पर है। खेल प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के मुकाबले जैसे 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, हाई जम्प के टिकट खरीदने की कोशिश में जुटे हैं। कुछ लोग उद्घाटन समारोह या खिलाड़ियों के लिए बने विशेष लाउंज तक पहुंच पाने के लिए भी उत्सुक हैं। इस महाकुंभ के दौरान भारत की निगाहें नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन) और करीब 70 अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी।

अब जबकि पेरिस ओलंपिक की चर्चा जोरों पर है, जीआर8 एक्सपीरियंस नामक एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के जरिए एक विशेष अवसर की पेशकश की जा रही है। बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स और टेनिस स्टार राफेल नडाल के बिजनेस मैनेजरों के सहयोग से चलाई जा रही यह एजेंसी $381,600 (लगभग 4 करोड़ रुपये) का ओलंपिक पैकेज बेच रही है। इसमें 100 मीटर फाइनल और उद्घाटन समारोह जैसे 14 कार्यक्रमों के टिकट शामिल हैं। सुनने में बहुत अच्छा लगा, है ना?

ग्राहकों को मिलेगी विशेष सुविधाएं

एक मीडिया हाउस से बातचीत में जीआर8 एक्सपीरियंस के सीईओ बार्नाबास कैरेगा ने बताया कि वे ग्राहकों को विशेष सुविधाएं प्रदान करेंगे, जिसमें एथलीटों के साथ मुलाकात का समय भी शामिल है, लेकिन उन्होंने किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया। कैरेगा ने दावा किया कि हाल के दिनों में उन्होंने राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और जियोर्जियो रोक्का (इटालियन ओलंपिक स्कीयर) के साथ प्राइवेट कार्यक्रमों का आयोजन किया था।

कम कीमत में भी आपके सपने होंगे पूरे!

मुलाकात की लागत के बारे में बार्नाबास कैरेगा का कहना है कि खिलाड़ियों से छोटी मुलाकातों के लिए $25,000 (लगभग 20 लाख रुपये) से लेकर टॉप खिलाड़ियों के साथ बातचीत के लिए $500,000 (करीब 4 करोड़ रुपये) तक हो सकती हैं। उन्होंने एथलीटों की पार्टनरशिप को लेकर चयनशील होने पर जोर दिया, जिसमें केवल वही एथलीट शामिल होंगे जो सिर्फ मशहूर होने से ज्यादा वास्तविक अनुभव प्रदान कर सकें।

अन्य सुविधाएं

कैरेगा ने कुछ एक्स्ट्रा अवसरों की ओर भी इशारा किया, जैसे नडाल के साथ एक हफ्ते बिताना या जोकोविच के खिलाफ मैच खेलना। उन्होंने दावा किया कि वे 25,000 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) प्रति व्यक्ति के हिसाब से एफिल टॉवर के नजारे वाले ओलंपिक सेरेमनी के विशेष क्षेत्र तक पहुंच प्रदान करते हैं।

ओलंपिक कमेटी की चेतावनी

हालांकि, पेरिस 2024 आयोजन समिति ने जोर देकर कहा है कि ऑफिशियल मेहमाननवाजी का प्रबंधन केवल ऑन लोकेशन के जरिए ही किया जाता है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के एक प्रवक्ता ने चेतावनी दी है कि बाहरी चैनलों से टिकट खरीदने में टिकट रद्द होने या प्रेवश से वंचित होने का खतरा शामिल है। जीआर8 एक्सपीरयंस की सुविधा पर प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि वह सीधे ओलंपिक टिकट नहीं बेचता है बल्कि खेलों के आसपास विशेष अनुभव प्रदान करता है।

2024-05-05T16:56:17Z dg43tfdfdgfd