PARIS OLYMPICS OPENING: पेरिस ओलंपिक का हुआ आगाज, सिंधू और शरत ने की भारतीय दल की अगुआई

Paris 2024 Olympic Games Opening Ceremony Live News in Hindi: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। सीन नदी के किनारे उद्घाटन समारोह के साथ ही खेल के इस महाकुंभ का शुभारंभ हो जाएगा। भारत की ओर से दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ध्वजवाहक हैं। 

Paris Olympics Opening Live: 78 सदस्यीय भारतीय दल लेगा हिस्सा

उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से 12 प्रतिस्पर्धाओं के 78 एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि जिन सभी खिलाड़ियों ने खुद को उद्घाटन समारोह के लिए उपलब्ध कराया है, वे परेड का हिस्सा होंगे। ध्वजवाहक सिंधू और शरत कमल के अलावा अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में तीरंदाज दीपिका कुमारी, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शामिल हैं। 

Paris Olympics Opening Live: उद्घाटन में भारतीय दल

ध्वजवाहक : पीवी सिंधू (बैडमिंटन) और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस)

तीरंदाजी : दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय

मुक्केबाजी : लवलीना बोरगोहेन

टेबल टेनिस : मनिका बत्रा

टेनिस : रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी

निशानेबाजी : अंजुम मौदगिल, सिफत कौर सामरा, ऐश्वर्य प्रताप सिह तोमर और अनीश

घुड़सवारी : अनुष अग्रवाला

गोल्फ: शुभंकर शर्मा

हॉकी : कृष्ण पाठक, नीलकांत शर्मा और जुगराज सिंह

जूडो : तूलिका मान

पाल नौकायन : विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन

तैराकी : श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु।

Paris Olympics Opening Live: सीन नदी के किनारे होगा आयोजन

भारत का 117 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है जिसमें 47 महिलाएं हैं। ओलंपिक इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह स्टेडियम में नहीं हो रहा बल्कि यहां सीन नदी के किनारे पर होगा। 90 नौकाओं में 6500 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।

Paris Olympics Opening Live: उद्घाटन समारोह के लिए तैयार सिंधू

Paris Olympics Opening Live: पारंपरिक अंदाज में दिखे भारतीय खिलाड़ी

Paris Olympics Opening Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए गए भारतीय दल को शुभमकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, पेरिस ओलंपिक का आगाज हो रहा है और मैं भारतीय दल को अपनी शुभमकामनाएं देता हूं। सभी भारतीय एथलीट भारत का गौरव हैं। 

 

Paris Olympics Opening Live: ओलंपिक के लिए तैयार लक्ष्य सेन

Paris Olympics Opening Live: उद्घाटन समारोह के लिए उत्सुक भारतीय दल

भारतीय दल कुछ ही देर में शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार है और खिलाड़ी पारंपरिक ड्रेस में नजर आए। 

 

Paris Olympics Opening Live: सचिन तेंदुलकर ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर भारतीय दल को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

 

Paris Olympics Opening Live: ओलंपिक के लिए तैयार सुमित नागल

भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ओलंपिक में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। टेनिस कोर्ट पर उतरने से पहले नागल उद्घाटन समारोह के लिए तैयार हुए और उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। 

 

Paris Olympics Opening Live: पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुरू

पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हो गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कार्यक्रम में मौजूद हैं। सीन नदी के किनारे यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच यह उद्घाटन समारोह आयोजित हो रहा है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक भी मौजूद हैं। 

 

Paris Olympics Opening Live: खिलाड़ियों की परेड शुरू

पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुरू होने के साथ ही खिलाड़ियों की बोट परेड शुरू हो गई है। ग्रीस के दल ने परेड की शुरुआत की, जिसके बाद शरणार्थी राष्ट्र का दल आया।

 

Paris Olympics Opening Live: कलाकार दे रहे प्रस्तुति

बोट परेड के बीच कुछ कलाकारों ने प्रस्तुति पेश की जिसके बाद दोबारा देशों के दल का आना शुरू हो गया है। मशहूर कलाकार लेडी गागा ने प्रस्तुति पेश की जिसके बाद बांग्लादेश का दल आया। 

 

Paris Olympics Opening Live: लेडी गागा ने बांधा समां

Paris Olympics Opening Live: कलाकार पेश कर रहे प्रस्तुति

बोड परेड के बीच में कलाकार प्रस्तुति पेश कर रहे हैं। लेडी गागा के बाद अन्य कलाकार भी चमक बिखेर रहे हैं। 

Paris Olympics Opening Live: बोट परेड जारी

कलाकारों की प्रस्तुति के बाद एख बार फिर देशों की बोट परेड शुरू हो गई है। 

Paris Olympics Opening Live: आया नाकामुरा ने बिखेरी चमक

फ्रांस की मशहूर पोप स्टार आया नाकामुरा ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति पेश की और दर्शकों का मनोरंजन किया। 

 

Paris Olympics Opening Live: सिंधू और शरत ने की भारतीय दल की अगुआई

पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय ध्वजवाहक पीवी सिंधू और अचंता शरत कमल ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। सिंधू और शरत की अगुआई में भारतीय एथलीट बोड परेड के दौरान सीन नदी पर मौजूद दर्शकों और अन्य गणमान्य सदस्यों का अभिवादन करते दिखे। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। इनके आने से पहले दो बार बोट परेड रंगारंग कार्यक्रम के चलते रुकी रहीं। 

Paris Olympics Opening Live: भारतीय दल ने उद्घाटन समारोह में लिया हिस्सा

Paris Olympics Opening Live: सीन नदी पर उद्घाटन समारोह जारी

सीन नदी के किनारे उद्घाटन समारोह जारी है। बीच-बीच में बोट परेड को रोककर सांस्कृति कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं जिसमे स्थानीय कलाकारों के साथ ही दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश कर रहे हैं। 

 

Paris Olympics Opening Live: पाकिस्तान के दल ने भी लिया हिस्सा

पाकिस्तान के दल ने भी पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। पाकिस्तान के ध्वजवाहक भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम थे। 

Paris Olympics Opening Live: बोट परेड जारी

सीन नदी के किनारे बोट परेड जारी है जिसमे अन्य देशों के दल गुजर रहे हैं। अब तक 203 देशों का दल इस परेड से गुजर चुका है और अब अमेरिका तथा मेजबान फ्रांस की बोट निकलेगी। अमेरिका में 2028 ओलंपिक खेल आयोजित होंगे। एक बार फिर से कलाकार प्रस्तुति पेश कर रहे हैं जिस कारण बोट परेड को रोक दिया गया है। 

Paris Olympics Opening Live: कलाकार दे रहे प्रस्तुतित

Paris Olympics Opening Live: मेजबान फ्रांस के दल का हुआ स्वागत

बोट परेड के अंत में मेजबान फ्रांस के दल का सीन नदी किनाने मौजूद दर्शकों और अन्य गणमान्य अतिथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। फ्रांस के दल ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। 

 

Paris Olympics Opening Live: बोट परेड समाप्त

फ्रांस का दल गुजरने के साथ ही उद्घाटन समारोह में देशों के बोट परेड समाप्त हो गई है और अब रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जा रहा है। दुनियाभर के कलाकार सीन नदी के किनारे प्रस्तुति पेश कर रहे हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। 

Paris Olympics Opening Live: सीन नदी के किनारे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

बोट परेड समाप्त होने के बाद सीन नदी के किनारे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमे संगीत और नृत्य की प्रस्तुति के बाद कलाकार विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रहे हैं। 

 

Paris Olympics Opening Live: मैक्रों ने ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा की

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत रंगारंगा कार्यक्रम के साथ हुई। सीन नदी के किनारे आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में भारत सहित इसमें भाग लेने वाले सभी देशों ने बोट परेड के जरिए हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के अंत में आईओसी प्रमुथ थॉमस बाक ने लोगों को संबोधित किया, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक के शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की। भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने किया। ये दोनों खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे। कार्यक्रम के दौरान लेडी गागा सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों ने प्रस्तुति पेश की और दर्शकों का मनोरंजन किया। आज से स्पर्धाएं शुरू हो जाएंगी और भारत शुरुआती दिन सात स्पर्धा में चुनौती पेश करने उतरेगा।  

2024-07-26T16:28:57Z dg43tfdfdgfd