PARTH JINDAL NET WORTH: कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल, 34 की उम्र में हैं हजारों करोड़ के मालिक

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की गिनती एक मजबूत फ्रेंचाइजी के तौर पर होती रही है। हालांकि, दुर्भाग्य की बात यह है कि इस टीम ने एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। दिल्ली की फ्रेंचाइजी को साल 2008 में जीएमआर ग्रुप के द्वारा करीब 700 करोड़ में खरीदा गया था। हालांकि, एक दशक बाद यानी 2018 में इस टीम के दो हिस्सेदार हुए। जीएमआर ग्रुप ने 550 करोड़ में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ एक डील की और उन्हें 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी।

नए मालिक के आने के साथ ही टीम को नए कलेवर में रंगा गया और सबसे पहले इसके नाम में बदलाव किया गया। दिल्ली डेयरडेविल्स से यह दिल्ली कैपिटल्स हो गई और इन सबके पीछे इस टीम के को ऑनर पार्थ जिंदल की सोच थी। जी हां, ये वही पार्थ जिंदल हैं जो आईपीएल 2024 में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए लगभग हर मैच में स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स के इस यंग और डायनेमिक ऑनर के बारे कि वह क्या करते हैं, उनका क्या बिजनेस और उनकी कुल संपत्ति कितनी है।

कौन हैं पार्थ जिंदल?

पार्थ जिंदल का जन्म 19 मई 1990 को जिंदल बिजनेस परिवार में हुआ था। पार्थ जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल के बेटे हैं। पार्थ की स्कूलिंग मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई हैं। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए। यहां उन्होंने ब्राउन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में बीए की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने फैमली बिजनेस से जुड़ गए।

अपनी फैमली बिजनेस को संभालने से पहले पार्थ ने जापान में जेएफई स्टील और फिर न्यूयॉर्क शहर में फाल्कन एज कैपिटल में काम भी किया था। जेएसडब्ल्यू ग्रुप में उन्होंने सीमेंट और स्टील जैसी अलग-अलग पेरेंट कंपनियों के लिए रणनीतिक सुधार प्रयासों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पार्थ के पास है हजारों करोड़ का साम्राज्य

देश के बड़े बिजनेस फैमिली के वारिश पार्थ जिंदल के पास हजारों करोड़ का साम्राज्य है। फोर्ब्स के रिपोर्ट के मुताबिक जिंदल परिवार की कुल संपत्ति 7.68 बिलियन डॉलर यानी 64 हजार करोड़ रुपए है। सिर्फ पार्थ जिंदल की कुल नेटवर्थ करीब 600 करोड़ से अधिक की है।

अगल-अलग क्षेत्र में बिजनेस के अलावा पार्थ जिंदल का खेल में भी बहुत अधिक रुचि है। यही कारण है कि उन्होंने क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और कबड्डी जैसे लीग में भी अपनी टीम खरीदी है। आईपीएल में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की ब्रांड वैल्यू 8 हजार करोड़ से अधिक की बताई जाती है। वह इंडियन सुपर लीग में पार्थ जिंदल की बेंगलुरु एफसी में हिस्सेदारी है जबकि प्रो कबड्डी लीग में वह हरियाणा स्टीलर्स के मालिक हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-08T23:31:16Z dg43tfdfdgfd