PBKS VS CSK: 2 गेंद में 2 विकेट और घुटने पर आ गई CSK, जिस पर नहीं था पंजाब को भरोसा उसी ने किया कमाल

धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर में कमाल की गेंदबाजी की। राहुल चाहर ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में बैक टू बैक दो विकेट लेकर सीएसके का दम निकाल दिया। चाहर का सबसे पहला शिकार सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बने। इसकी अगली ही गेंद पर शिवम दुबे भी आउट हो गए। शिवम दुबे इस सीजन में दूसरी बार स्पिनर के खिलाफ अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।

शिवम दुबे का हाल ही में टीम इंडिया के लिए विश्व कप में चयन हुआ है, लेकिन टीम में नाम आने के बाद से ही उनका बल्ला खामोश हो गया है। हालांकि, इससे पहले उनका बल्ला जमकर दहाड़ रहा था, लेकिन बैक टू बैक डक होने पर जरूर उनका आत्मविश्वास डगमगाया होगा।

राहुल चाहर पर पंजाब नहीं कर रही थी भरोसा

पंजाब किंग्स का आईपीएल के 17वें सीजन में हालत काफी खराब रही है। टीम इस सीजन में सिर्फ 4 मैचों में जीत मिल पाई और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में पंजाब की टीम अपना 11वां मैच खेल रही है, लेकिन राहुल चाहर को सिर्फ 7 में खेलने का मौका मिला है। शुरुआत के कुछ मैचों में राहुल चाहर को मौका नहीं दिया गया था, लेकिन जैसी ही वह प्लेइंग इलेवन में आए उन्होंने अपनी फिरकी का जादू चलाया और हर मैच में कमाल की गेंदबाजी।

राहुल ने झटके सीएसके के खिलाफ तीन विकेट

धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर ने सीएसके खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। उनकी इस दमदार गेंदबाजी से ही सीएसके की टीम पंजाब के सामने सिर्फ 167 रन ही बना सकी। राहुल के अलावा हर्षल पटेल ने भी तीन विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह को 2 और सैम करन के खाते में 1 विकेट आया।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-05T11:49:07Z dg43tfdfdgfd