PBKS VS RCB, IPL 2024 MATCH TOSS UPDATE: आज का टॉस कौन जीता? पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

PBKS vs RCB Aaj ka Toss kaun Jeeta: आईपीएल के 17वें सीजन के 58वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच धर्मशाला में भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच ये सीजन की दूसरी भिड़ंत है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है। ऐसे में दोनों ही टीमों इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी। पिछले मुकाबले में यहां पर पंजाब की टीम को चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों ही यहां अपनी छाप छोड़ते दिखे थे। टॉस की भूमिका इस छोटे मैदान पर अहम होगी।

पंजाब किंग्स ने कगीसो रबाडा की जगल लियाम लिविंगस्टोन को टीम में जगह दी है। वहीं आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह लोकी फर्ग्युसन को मौका दिया है।

आरसीबी की प्लेइंग-11: फॉफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्युसन।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: सैम कुरेन, जॉनी बेयर्स्टो, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), रायली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष सिंह, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कावेरप्पा।

पंजाब ने जीता टॉस किया पहले गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। धर्मशाला में बादल छाए हुए हैं ऐसे में पहले गेंदबाजी करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

PBKS vs RCB Dream11 Prediction

टॉस जीतकर टीमें चुनती हैं गेंदबाजी (PBKS vs RCB Toss Prediction)

धर्मशाला में आम तौर पर टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला करता है। यहां खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में ऐसा ही हुआ लेकिन इस फैसले के साथ एक ही टीम जीत हासिल करने में सफल रही। इस सीजन के भी यहां खेले गए पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी।

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टॉस टाइम (PBKS vs RCB Toss Time)

- 07.00 PM

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर स्टेडियम (PBKS vs RCB Match Venue)

- एचपीसीए स्टेडियम

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: सैम कुरेन, जॉनी बेयर्स्टो, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), रायली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष सिंह, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कावेरप्पा।

पंजाब और बैंगलोर की टीमें:

पंजाब किंग्स(Punjab Kings Playing XI): सैम कुरेन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(Royal Challengers Bengalore Playing XI): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

2024-05-09T13:00:56Z dg43tfdfdgfd