ROHIT SHARMA: क्या ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे रोहित शर्मा? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Rohit Sharma Viral Video: मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए टीम के पिछले मैच में भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सके और मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले को छोड़ दें तो उनके बल्ले से एक फिफ्टी तक नहीं निकली है. हैदरबाद के मैच के बाद अब रोहित का एक वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि वह आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर रो रहे थे. 

क्या सच में रो रहे थे रोहित?

रोहित शर्मा का यह वीडियो सुहाना नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हैं और काफी मायूस भी नजर आ रहे हैं. उनके चेहरा उदासी और हताशा से भरा था. हालांकि, वह रो रहे हैं या नहीं, यह साफ नहीं झलक रहा है. जाहिर है रोहित खुद भी अपनी बल्लेबाजी से खुश नहीं होंगे. उनके बल्ले से पिछले 6 मैचों में बिल्कुल रन नहीं निकले हैं. चार बार वह सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हुए हैं.

ऐसा रहा इस आईपीएल में प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने मौजूदा आईपीएल सीजन की शुरुआत ठीक-ठाक रनों के साथ की थी. उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपने पहले मैच में 43 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 26 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए. चौथे और 5वें मैच में क्रमशः 49 और 38 रन बनाकर आउट हुए. टॉप फॉर्म में वह तब आए जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद शतक ठोक दिया. उन्होंने 105 रन की पारी खेली. इस मैच के बाद से उनका बल्ला शांत है. 6 मैचों में उनका स्कोर 36, 6, 8, 4, 11, 4 रहा है. रोहित आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैच खेलते हुए 330 रन बना चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे कप्तानी

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 से लगभग बाहर हो गई है. ऐसे में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म अगर 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रही तो भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. रोहित इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वेस्टइंडीज और अमेरिका की साझा मेजबानी में यह ICC इवेंट खेला जाएगा, जिसमें भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा.

2024-05-07T05:20:48Z dg43tfdfdgfd