SPORTS NEWS BILASPUR: आज इंदौर रवाना होगी छत्तीसगढ़ की बास्केटबाल टीम

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। इंदौर में आयोजित 74वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की 12 सदस्यीय टीम सोमवार को रवाना होगी। खिलाड़ी नर्मदा एक्सप्रेस से जाएंगे। टीम बेहतर है और उम्मीद जताई जा रही है कि प्रतियोगिता से टीम मेडल जीतकर लौटेगी।

यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आठ से 14 मई तक आयोजित हो रही है। इसमें अलग-अलग राज्यों की टीमें भाग लेंगी। इसमें एक नाम छत्तीसगढ़ का भी है। इस प्रतियोगिता की तिथि के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर प्रदेश की टीम तैयार करने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। इसके मद्देनजर राज्य स्तरीय बास्केटबाल संघ ने पहले जिला स्तरीय और उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें लगभग सभी जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन् किया।

प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति के सदस्यों ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा और फिर 16 सदस्यीय टीम घोषित की गई। इन खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ। इसमें जिन एक बार फिर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा गया और उसके बाद 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। चयनित खिलाड़ियों में भिलाई कार्पोरेशन के अरमान अली, बिलासपुर के वैभव सिंह, राजनांदगांव के ऋतिक, गणेश मालवीया, दुर्ग के अनुज सिंह, भिलाई के राहुल कोरी, फैजान अली, शरद पणियां, दुर्ग के अथर्व उपाध्याय, अंबिकापुर के आयुष चौबे, राजनांदगांव के भव्य देवांगन शामिल हैं। टीम के प्रमुख प्रशिक्षक निलेशकांत श्रीवास, सहायक प्रशिक्षक स्वप्निल चुनेकर, प्रबंधक प्रणय तिवारी, फिजियो शिवम दुबे हैं। प्रशिक्षकों के अलावा अन्य पदाधिकारी टीम के साथ इंदौर जाएंगे। वहां मैच से पहले खिलाड़ियों को मैच के लायक तैयार किया जाएगा।

2024-05-06T03:09:35Z dg43tfdfdgfd