SRH VS LSG LIVE SCORE: आज हैदराबाद और लखनऊ में भिड़ंत, बारिश खराब कर सकती है मज़ा, जानें ताज़ा अपडेट

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ की तरफ मज़बूत कदम बढ़ाएगी. 

आईपीएल 2024 में हैदराबाद और लखनऊ के प्रदर्शन की बात करें तो पैट कमिंस की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 मैचों में उनकी टीम जीती है, वहीं पांच मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ का प्रदर्शन भी ऐसा ही रहा है. लखनऊ ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 मैचों में उसे जीत मिली है, तो पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

प्वाइंट्स टेबल में पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद चौथे नंबर पर है. हैदराबाद का नेट रन रेट -0.065 का है. वहीं लखनऊ की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है. केएल राहुल की टीम का नेट रन रेट -0.371 का है. आज की विजेता टीम प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत कर लेगी. 

हेड टू हेड में लखनऊ का पलड़ा भारी

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड में केएल राहुल की टीम का पलड़ा काफी भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान हर बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाज़ी मारी है. 

पिच रिपोर्ट 

पिछले साल खेले गए 2023 वनडे विश्व कप से लेकर मौजूदा आईपीएल सीज़न तक, इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है. आईपीएल 2024 में पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां औसत स्कोर 212 से ऊपर रहा है और चार मैचों में तीन बार 200 रन का आंकड़ा क्रॉस हुए है. 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन. 

इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर. 

इम्पैक्ट प्लेयर- युद्धवीर सिंह चरक. 

2024-05-08T13:27:28Z dg43tfdfdgfd