SRH VS RCB HIGHLIGHTS: आरसीबी की 35 रनों से जीत, फ्लॉप रहा सनराइजर्स का बल्लेबाजी क्रम, गेंदबाजों का बरसा कहर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब गुरुवार को आईपीएल के मैच में निचले पायदान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें फिर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाने की होगी। इस आईपीएल चरण में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैदराबाद (एसआरएच) ने तू्फानी बल्लेबाजी की है, इसमें मुंबई इंडिंयस की टीम उसका सबसे पहला शिकार बनी और फिर बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

SRH vs RCB Live Score : बल्लेबाजी हैदराबाद का मजबूत पक्ष

इस सीजन हैदराबाद के बल्लेबाज बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टीम ने दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 125 रन का रिकॉर्ड बनाने के साथ आईपीएल में पहली बार 300 रन पार करने की संभावना भी बना दी थी। अब आरसीबी के खिलाफ अगर एसआरएच कुछ रिकॉर्ड बना दे तो हैरानी नहीं होगी और वो भी आरसीबी के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ, इसकी संभावना काफी ज्यादा है। एसआरएच के ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं। हेड आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें मिले हर मौके का फायदा उठाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी हेड के साथ अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है और दोनों पावरप्ले में ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं। वहीं, क्लासेन ने भी इस सत्र में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। एसएआरएच की मजबूत बल्लेबाजी ने उनके गेंदबाजों और कप्तान पैट कमिंस का काम आसान कर दिया है।

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली

आरसीबी ने अपने पिछले पांच मैच में कम से कम 180 रन लुटाए हैं और पिछले दो मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी के बल्लेबाजों ने अपनी गेंदबाजी की खामियों की भरपाई करने के लिए काफी मशक्कत की है, लेकिन संतुलन के मामले में इतनी कमजोर टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाना असंभव ही दिखता है। आरसीबी ने बल्लेबाजी में शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन इसके बावजूद वे कोलकाता नाइटराइडर्स से महज एक रन से हार गए। हालांकि आरसीबी प्रबंधन उनके एकजुट बल्लेबाजी प्रयास से काफी संतुष्ट होगा। विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 379 रन बनाए। दिनेश कार्तिक भी अंतिम ओवरों में आकर बल्लेबाजी में अपना अहम योगदान देते हैं।

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में आरसीबी बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि हैदराबाद की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। जयदेव उनादकट की वॉशिंगटन सुंदर की जगह एंट्री हुई है।

SRH vs RCB Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

इम्पैक्ट सब: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, ट्रेविस हेड।

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी की पारी शुरू हुई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर अभिषेक शर्मा फेंक रहे हैं। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 10/0 है।

SRH vs RCB Live Score : विराट कोहली-डुप्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच तीन ओवरों में 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी को पहला झटका टी नटराजन ने दिया। उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को 48 रनों के स्कोर पर आउट किया। वह इस मैच में आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब हुए। डुप्लेसिस ने 25 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स उतरे हैं।

SRH vs RCB Live Score : पावरप्ले के बाद आरसीबी को लगा एक और झटका

पावरप्ले में आरसीबी ने एक विकेट खोया। टी नटराजन ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को निशाना बनाया। वह 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सातवें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने विल जैक्स को क्लीन बोल्ड किया। वह सिर्फ छह रन बना सके। फिलहाल विराट कोहली 36 और रजत पाटीदार एक रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 73/2 है।

SRH vs RCB Live Score : कोहली-पाटीदार ने पारी को संभाला

कोहली और पाटीदार के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच 56 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। पाटीदार 46 और विराट कोहली 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 121/2 है।

SRH vs RCB Live Score : अर्धशतक लगाकर लौटे पाटीदार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रजत पाटीदार का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया। इस सीजन में यह उनका तीसरा अर्धशतक है। पाटीदार ने विराट कोहली के साथ 60+ रनों की साझेदारी निभाई। उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया। वह 20 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाने में कामयाब हुए।

SRH vs RCB Live Score : विराट ने लगाया सीजन का चौथा पचासा

विराट कोहली इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए जोरदार पचासा लगाया। उनके बल्ले से इस सीजन में यह चौथा अर्धशतक निकला। उन्होंने 37 गेंदों में फिफ्टी लगाई। फिलहाल विराट कोहली 51 और कैमरन ग्रीन तीन रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 136/3 है।

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी को लगा चौथा झटका

आरसीबी को चौथा झटका भी जयदेव उनादकट ने दिया। उन्होंने विराट कोहली को 140 रन के स्कोर पर आउट किया। किंग कोहली 43 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज ने 118.60 के स्ट्राइक रेट से चार चौके और एक छक्का लगाया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए महिपाल लोमरोर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कैमरन ग्रीन मौजूद हैं। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 157/4 है।

SRH vs RCB Live Score : उनदाकट बरपा रहे कहर

रजत पाटीदार और विराट कोहली के बाद जयदेव उनादकट ने आरसीबी के महिपाल लोमरोर को भी अपना शिकार बना लिया। बल्लेबाज सिर्फ सात रन बनाकर लौटे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक उतरे हैं। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 167/5 है।

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी ने हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 206 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं, कैमरन ग्रीन 20 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। 

SRH vs RCB Live Score : लक्ष्य का पीछा करने को हैदराबाद तैयार

आरसीबी द्वारा दिए गए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने को हैदराबाद तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड उतरे हैं। दोनों इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर विल जैक्स फेंक रहे हैं।

SRH vs RCB Live Score : हैदराबाद को लगा पहला झटका

हैदराबाद को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। उन्हें विल जैक्स ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया। हेड सिर्फ एक रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एडेन मार्क्ररम उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए अभिषेक शर्मा मौजूद हैं। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 3/1 है।

SRH vs RCB Live Score : अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए

हैदराबाद को दूसरा झटका यश दयाल  ने दिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को 37 रनों के स्कोर पर आउट किया। इस मैच में अभिषेक 13 गेंदों में 31 रन बनाकर लौटे। उन्होंने 238.46 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और दो छक्के लगाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नितीश कुमार रेड्डी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए एडेन मार्करम मौजूद हैं। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 37/2 है।

SRH vs RCB Live Score : हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

हैदराबाद को तीसरा झटका स्वप्निल सिंह ने दिया। उन्होंने एडेन मार्करम को 41 रनों के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन उतरे हैं। टीम को जीत के लिए 91 गेंदों में 151 रनों की जरूरत है।

SRH vs RCB Live Score : क्लासेन भी आउट हुए

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हेनरिक क्लासेन सिर्फ सात रन बना सके। उन्हें स्वप्निल सिंह ने ग्रीन के हाथों कैच कराया। फिलहाल क्रीज पर नितीश कुमार रेड्डी नौ रन और शाहबाज बिना खाता खोले डटे हैं। टीम को जीत के लिए 86 गेंदों में 148 रनों की जरूरत है।

SRH vs RCB Live Score : हैदराबाद को लगा पांचवां झटका

हैदराबाद को पांचवां झटका नितीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा। उन्हें कर्ण शर्मा ने बोल्ड किया। बल्लेबाज सिर्फ 13 रन बना सके। फिलहाल शाहबाज सात और अब्दुल दो रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 72/5 है।

SRH vs RCB Live Score : हैदराबाद की हालत खराब

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब नजर आ रही है। पावरप्ले में टीम ने चार विकेट खो दिए। इसके बाद आठवें ओवर में कर्ण शर्मा ने नितीश कुमार रेड्डी को बोल्ड किया जो सिर्फ 13 रन बना सके। फिलहाल शाहबाज अहमद 12 और अब्दुल समद 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 85/5 है।

SRH vs RCB Live Score : अब्दुल समद 10 रन बनाकर आउट हुए

अब्दुल समद 10 रन बनाकर आउट हुए। 10वें ओवर की पहली गेंद पर कर्ण शर्मा ने उन्हें कैच आउट किया। यह उनका दूसरा विकेट है। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस उतरे हैं। 

SRH vs RCB Live Score : कमिंस 31 रन बनाकर आउट हुए

हैदराबाद को सातवां झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा। उन्हें कैमरन ग्रीन ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। वह 15 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाने में कामयाब हुए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शाहबाज अहमद (19) मौजूद हैं।

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी को लगा आठवां झटका

आरसीबी को आठवां झटका ग्रीन ने दिया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को 141 रनों के स्कोर पर आउट किया। भुवनेश्वर इस मैच में 13 रन बनाकर लौटे। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जयदेव उनादकट उतरे हैं। वह अपने करियर का 100वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं।

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया

आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 35 रनों से जीत के साथ हैदराबाद के विजय रथ को रोक दिया। डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन बना सकी। आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कहर बरपाया। 

अंक तालिका का हाल

गुरुवार को हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ अपना आठवां मैच खेला। इस मुकाबले में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम 10 अंक और 0.577 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, आरसीबी चार अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। 

फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए ट्रेविस हेड सिर्फ एक रन बनाकर लौटे। उन्हें विल जैक्स ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर निशाना बनाया। इसके बाद अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में शाहबाज अहमद ने 40 (नाबाद) और पैट कमिंस ने 31 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सका। आरसीबी के खिलाफ मार्क्ररम सात, नितीश 13, क्लासेन सात, अब्दुल समद 10, भुवनेश्वर कुमार 13 और उनादकट आठ (नाबाद) रन बना सके।

गेंदबाजों ने बरपाया कहर

आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैच में कहर बरपाया। स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, विल जैक्स और यश दयाल को एक-एक विकेट मिला। सिराज और फर्ग्यूसन के हाथ खाली रहे।

2024-04-25T12:47:25Z dg43tfdfdgfd