SRH VS RR PITCH REPORT: पिछले 2 मैच हारी सनराइजर्स का आज रॉयल्स से मैच, क्या है पिच और मौसम का हाल!

IPL 2024 SRH vs RR Pitch Report: हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को सीजन का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा. रॉयल्स की टीम इस सीजन धाकड़ फॉर्म में है और उसने अभी तक खेले 9 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर सनराइजर्स की टीम ने इस सीजन बड़े बड़े स्कोर का अंबार लगाकर टी20 फॉर्मेट में 300 रन का आंकड़ा छूने के इरादे दिखाकर फैन्स को रोमांचित किया था. लेकिन अब इस टीम की चेज करते हुए कमजोरी सामने आ रही है. वह पिछले दो मैचों में चेज करते हुए फ्लॉप हुई है.

इसके बाद टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. वह पिछले 2 मैचों में से एक अपने घर और एक घर से बाहर चेन्नई में हार गई है. इस बीच आज वह तूफानी फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने घर में उतरेगी तो स्कोर चेज कर आलोचकों को जवाब देना चाहेगी. इस बीच हैदराबाद की पिच और मौसम का क्या हाल यह जानना भी खास रहेगा, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो धाकड़ टीमों की टक्कर होगी तो क्या स्कोर 250 पार होगा या फिर बॉलर्स का भी बनेगा कोई चांस...

SRH vs RR Pitch Report

हैदराबाद में इन दिनों रनों का खूब अंबार लग रहा है और सनराइजर्स की टीम भी टी20 क्रिकेट में 300 रन का आंकड़ा छूने पर अमादा है. दूसरी ओर रॉयल्स की टीम जोरदार फॉर्म में है और वह किसी भी टारगेट का पीछा करने या रनों का पहाड़ खड़ा करने में पीछे नहीं है. ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच होगा इसमें दोराय नहीं. हालांकि मैच में टॉस के वक्त यह देखना दिलचस्प हो सकता है कि क्या रॉयल्स की टीम सनराइजर्स को पहले बैटिंग का मौका देना चाहेगी? क्योंकि शाम के वक्त पड़ने वाली ओस से रन चेज करना आसान होता है लेकिन रनचेज करते हुए सनराइजर्स कमजोर दिखी है. दूसरी ओर अगर सनराइजर्स टॉस जीतती है तो क्या वह अपनी ताकत को देखते हुए पहले बैटिंग करना पसंद करेगी या फिर रनों का पीछा करने का चांस लेगी.

SRH vs RR Weather Report

मई की शुरुआत हो चुकी है और यहां इन दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 43°C तक पहंचेगा. हालांकि जब मैच शुरू होगा तो तब तापमान में करीब 12-13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. मैच के वक्त पारा गिरकर 31° C तक पहुंचेगा. यह 30° C वाला अहसास कराएगा और हवा में नमी का स्तर 21 फीसदी होगा. बारिश के यहां कोई आसार नहीं है.

2024-05-02T06:56:26Z dg43tfdfdgfd